रायपुर। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने मांग की है कि सारे सरकारी ऑफिस को तुरंत बंद कर दिया जाए। उन्होने मांग की है कि कार्यालय में सिर्फ कोरोना से संबंधित कार्य किए जाएं।
ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी समेत प्रदेश में कोरोना वायरस से लोग मर रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य, नगर निगम और पुलिस विभाग के कर्मचारियों का बीमा किया जाए।
ये भी पढ़ें:सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया