ये है अश्लील वीडियो से करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती प्रीति का घर, जहां रायपुर जाने से पहले रहता था परिवार

ये है अश्लील वीडियो से करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती प्रीति का घर, जहां रायपुर जाने से पहले रहता था परिवार

  •  
  • Publish Date - September 28, 2019 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

कोरिया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिन पहले हनी ट्रेप जैसा मामला सामने आया था। अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने प्रीति तिवारी नामक युवती को गिरफ्तार किया था। जिसे रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में गिरफ्तार प्रीति तिवारी के तार मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजनगर इलाके से जुड़े हैं। प्रीति के पिता रमाकांत तिवारी राजनगर इलाके के झीमर में रहते थे और एसईसीएल में ठेकेदारी का काम करते थे।

ये भी पढ़ें — विधायक को ही दे डाली जान से मारने की धमकी,शख्स ने की ड्राइवर से मारपीट, अब हुआ गिरफ्तार

बता दें कि प्रीति का जन्म और हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा एसईसीएल क्षेत्र के झीमर कॉलरी के मकान में ही रहकर ही हुई है । इसके बाद वह बाहर पढ़ने के लिए गई थी। चार साल पहले ही वे परिवार के साथ रायपुर जाकर रहने लगे थे। प्रीति के पिता रमाकांत तिवारी का यहाँ के लोग आज भी सम्मान करते है। यहाँ रहने वाले लोगों से बातचीत और घर का जायजा लेने के बाद यह कहा जा सकता है कि यहां रहने के वह परिवार एक व्यवहार कुशल परिवार था।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/xwlYpwmcFEY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>