Today News and LIVE Update 12 March || Image- IBC24 News File Photo
जबलपुर- एयर कनेक्टिविटी घटने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई
HC ने विमान कम्पनियों की दलील पर राज्य सरकार से पूछा
जबलपुर एयरपोर्ट पर क्यों लिया जा रहा ज्यादा टैक्स
राज्य सरकार बताए क्या घटाया जा सकता है टैक्स
जनहित में कितना घटा सकती है टैक्स बताए सरकार : HC
HC ने 1 हफ्ते में जवाब पेश करने का दिया निर्देश
विमान कम्पनियों ने ज्यादा टैक्स की वजह से फ्लाईट्स चलाना बताया था मंहगा
जबलपुर से अन्य शहरों की फ्लाईट्स घटने पर दायर की गई है PIL
खंडवा–
IG अनुराग कुमार खंडवा पहुंचे
पुलिस महकमे की बैठक ली
शहर की सड़कों पर पैदल निकले IG
होली-रमजान के चलते निकला फ्लैग मार्च
IG ने पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया
शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचे IG
स्थानीय लोगों से भी बातचीत की
खंडवा–
जेल में कैदी की आत्महत्या का मामला
जेल प्रबंधन ने की 3 प्रहरियों पर कार्रवाई
जेलकर्मी दीपक, अरुण और विमल सस्पेंड
कल डबल उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने लगाई थी फांसी
नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की सजा में था बंदी
विदिशा-
महिला की हत्या करने का मामला
सौतेले बेटे ने की थी मां की हत्या
पिता की दूसरी शादी से नाराज था बेटा
भाजपा नेत्री और पूर्व जनपद सदस्य थी रानी ठाकुर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
विदिशा के ग्राम जैतपुरा का मामला
इंदौर
हनी सिंह के कॉन्सर्ट के आयोजकों को कोर्ट से नहीं मिली राहत
हाइकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कारवाई को माना सही
कंसर्ट आयोजित करवाने वाली 3 कंपनियों को पांच पांच लाख रुपए सशर्त जमा करवाने के दिए निर्देश
एक सप्ताह में कार्यक्रम की ऑडिट रिपोर्ट भी आयोजकों को जमा करवाने के निर्देश
निगम ने कॉन्सर्ट के दूसरे दिन जप्त किया था हनी सिंह के शो का सामान
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, "मैं हरियाणा के सभी शहरी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने भाजपा और उसके उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दिया और हरियाणा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों और नायब सिंह सैनी सरकार के सुशासन को देखते हुए, हरियाणा के लोगों ने भाजपा में अपना विश्वास जताया है..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, "मैं हरियाणा के सभी शहरी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने भाजपा और उसके उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दिया और हरियाणा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों और नायब सिंह सैनी सरकार के… pic.twitter.com/LOuLbvoVO4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज अजय टम्टा द्वारा यहां एक सुंदर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया...कार्यक्रम में लोग एक-दूसरे से मिले...मैं अजय टम्टा को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं..." होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने पर उन्होंने कहा, "हमारा राज्य ऐसा है जहां लोग प्यार से रहते हैं। लोगों में भाईचारा और प्यार है। सभी अपना त्योहार मनाएंगे। कहीं कोई समस्या नहीं होगी...जो लोग कानून-व्यवस्था में विश्वास करते हैं, वे कभी किसी को परेशान नहीं करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज अजय टम्टा द्वारा यहां एक सुंदर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया...कार्यक्रम में लोग एक-दूसरे से मिले...मैं अजय टम्टा को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं..."
होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने पर उन्होंने कहा, "हमारा… pic.twitter.com/QfXvsEXCuz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
गुलमर्ग, बारामूला (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के आयोजन पर कहा, "आज गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का समापन हुआ। ये 5वें विंटर गेम्स आयोजित किए गए जिसमें 750 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। देश को कोने-कोने से लोग आए थे, उत्साह का माहौल था। आने वाले समय में कश्मीर खेल क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े, इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।"
#WATCH गुलमर्ग, बारामूला (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के आयोजन पर कहा, "आज गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का समापन हुआ। ये 5वें विंटर गेम्स आयोजित किए गए जिसमें 750 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।… pic.twitter.com/n7tWeTx0ND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
बिलासपुर
सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य
15 दिन के भीतर बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश
सभी विभाग प्रमुखों को जारी किया गया पत्र
अधिकारी- कर्मचारियों के उपस्थित नहीं होने की शिकायतों के बाद एक्शन
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बिलासपुर
ऑनलाइन गेमिंग सट्टा पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी से 1 लाख 80 हजार रू जब्त
3 एलइडी टीवी, 16 मोबाइल, दो लैपटॉप जब्त
30 से अधिक फर्जी सिम व 7 बैंक पासबुक जब्त
ACCU और सरकंडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इंदौर
हेरिटेज ट्रेन का परिचालन अस्थाई रूप से बंद
16 मार्च से अगले आदेश तक अस्थाई रूप से बंद
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने लिया निर्णय
पातालपानी-कालाकुंड- पातालपानी के मध्य चलती है ट्रेन
चोरल, पातालपानी क्षेत्र के प्राकृतिक वादियों, नजारों को निहारते थे सैलानी
गर्मी बढ़ने के साथ ट्रेन की बंद
मध्यप्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन हुई बंद
अलीगढ़ : मयंक पाठक एएसपी अलीगढ़ ने बताया, "आज सुबह 11 बजे आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने 6 लोगों पर तेज़ाब फेंक दिया। सभी 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। उस दुकान को भी चिह्नित कर लिया है जहां से तेजाब खरीदा गया है।"
#WATCH अलीगढ़ : मयंक पाठक एएसपी अलीगढ़ ने बताया, "आज सुबह 11 बजे आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने 6 लोगों पर तेज़ाब फेंक दिया। सभी 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। उस दुकान को भी चिह्नित कर… pic.twitter.com/q91t2OCTGr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
जबलपुर- शराब ठेकेदारों से सांठगांठ पड़ी अधिकारी को भारी
सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी किए गए सस्पैंड
वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किया सस्पैंशन आदेश
शराब ठेकेदारों के सिंडिकेट पर कार्यवाई नहीं करने का है आरोप
शराब दुकानों के टेंडर नहीं हो पाने में मिली मानिकपुरी की लापरवाही।
भोपाल....
लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह का बजट पर बयान...
IBC 24 से खास बातचीत में बोले राकेश सिंह...
बजट में वित्त मंत्री ने कोई करो में वृद्धि नहीं यह बड़ी राहत है....
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अधिक राशि दी है....
हर लिहाज से जनता की मनोभावना वाला बजट है...
सीधे तौर पर यह बजट जन हितैषी बजट है..
सड़कों के लिए 16 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है....
NHAI के साथ एक लाख 20 हजार करोड़ का MOU हुआ है....
मप्र में सड़कों के निर्माण,एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण,पुल,ब्रिज के निर्माण के लिए भरपूर राशि मिली है....
यह बजट जनता के विकास का बजट है हर वर्ग के लिए इस बजट में प्रावधान है.....
बजट को लेकर विपक्ष के विरोध पर बोले मंत्री राकेश सिंह...
बजट में आपत्ति किस बात को लेकर है विपक्ष बताए..
ग्वालियर
होली पर दिया शानदार उपहार
सायबर सेल ने 60 लाख 25 हजार रूपये कीमत के 252 मोबाइल खोजे
पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल धारकों को वापस दिए मोबाइल
दो महीने में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोजे मोबाईल
सायबर सेल ग्वालियर की टीम ने ट्रेस कर बरामद किये मोबाइल
एप्पल, सेमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी जैसी बड़ी कंपनियों के है मोबाईल
मध्यप्रदेश राजस्थान, कर्नाटक गुजरात और राजस्थान से बरामद किए गए हैं मोबाइल
होली के पावन अवसर पर मोबाइल वापिस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे खिले
मोबाइल धारकों ने पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम को दिया धन्यवाद
एसएसपी ने सायबर सेल की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की
रायपुर
आरंग थाना क्षेत्र में मिले नर कंकाल का मामला सुलझा
नाबालिग का है कंकाल, हत्या के बाद छुपाई गई थी लाश
एक युवती समेत 4 संदेहियों से पुलिस कर रही है पूछताछ
प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या की आशंका
आरंग पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा
दो दिन पहले ही मिला था आरंग थाना क्षेत्र में एक नर कंकाल
रायपुर,
राजधानी के बड़ा अशोक नगर में लकड़ी के गट्ठे में लगी भीषण आग,
कई घरों तक जा पहुंचे थी आग,
आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप,
स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर बुझाई आग,
आग लगने का कारण अज्ञात,
बड़ी अनहोनी होते-होते टली,
स्थानीय लोगों आरोप किसी ने जान बुझ कर लगाई है आग,
गुढियारी थाने का पूरा मामला,
इन्दौर : एल.पी.जी. भराई संयंत्र पहुंचा धमकी भरा ई मेल
एचपीसीएल के प्लांट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
जिला प्रशासन की और से एसडीएम घनश्याम धनगर और पुलिस का अमला मौके पर
इंदौर पुलिस की बीडीएस टीम भी पहुंची प्लांट
ई मेल में अफजल गुरु के फांसी के दिन का किया जिक्र
झाड़ी में मिली 2 माह की बच्ची
108 स्टाफ़ ने मेकाहारा अस्पताल में एडमिट कराया
अमलेश्वर में ग्रीन अर्थ सिटी के पास एक 2 माह की बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली
मॉर्निंग वाक करने निकले शख्स ने झाड़ियों से आवाज सुनी तो बच्चों को देखा
झोले में डालकर फेंका गया था बच्ची को
होली पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा निर्णय
छग वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा
शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव
मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे नहीं होगी
शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज 2 से 3 बजे तक होगी
आपसी भाईचारे बना रहे इसलिए निर्णय लिया गया
वक्फ बोर्ड का आदेश मुतवल्ली को भेज दिया गया है
उज्जैन
महाकाल मंदिर के गर्भगृह से दर्शन करने का मामला
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का बयान आया सामने
एक संत के साथ 2 अन्य लोग भी बिना अनुमति के गर्भगृह में चले गए
जिन्हें संत के साथ होने के कारण रोका नहीं गया
आगे से उनका भी वेरिफाई किया जाएगा: कलेक्टर
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संत रामेश्वर दास ने कड़ी आपत्ति जताई
कहा- महाकाल मंदिर में VIP कल्चर को पूरी तरह बंद कर देना चाहिए
क्योंकि जब वीआईपी श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश करते हैं
तो आम भक्तों को केवल उनकी पीठ के दर्शन होते हैं, जो अनुचित है
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की गत वर्ष के बजट की तरह इस बजट में भी कोई नवीन कर अधिरोपित करने अथवा किसी भी कर की दर बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है।
पुनरीक्षित अनुमान वर्ष 2024-25
वित्त वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित अनुमान के अनुसार कुल राजस्व प्राप्तियों रुपये 2 लाख 62 हजार 9 करोड़ तथा राजस्व व्यय रुपये 2 लाख 60 हजार 983 करोड़ अनुमानित हैं। राजस्व आधिक्य का पुनरीक्षित अनुमान रुपये 1 हज़ार 26 करोड़ है। माननीय प्रधानमंत्री जी के हम आभारी है कि केन्द्रीय करों से हिस्से के रुप में बजट अनुमान की तुलना में रुपये 5 हज़ार 267 करोड़ की राशि अधिक प्राप्त हुई। राजकोषीय घाटे का पुनरीक्षित अनुमान रुपए 62 हजार 434 करोड़ है जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 4.15 प्रतिशत है, जिसमें भारल सरकार द्वारा पूँजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना में प्रदत्त ऋण तथा वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 की अनुपयोगित ऋण राशि शामिल है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की प्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा के तटों के 10 किलोमीटर तक वन भूमि में पर्यावरण संरक्षण हेतु "अविरल निर्मल नर्मदा योजना" प्रस्तावित है। योजना अन्तर्गत, वन भूमि में पौधा रोपण द्वारा जलवायु प्रबंधन के संभावित खतरों पर नियंत्रण तथा प्रकृति का मूल वैभव पुनस्र्थापित किया जाएगा। नर्मदा परिक्रमा पथ पर धर्मार्थियों हेतु सुविधाओं का विकास किया जाएगा तथा नर्मदा के निकटवर्ती कृषि क्षेत्रों में जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की प्रदेश में स्थित 09 टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों में स्थित ग्रामों का प्रबंधन, प्रत्येक संरक्षित क्षेत्र के लिए बनाई गई प्रबंध योजनाओं के आधार पर किया जाता है। इन योजनाओं में मुख्यतः परिस्थितिकीय विकास, कौशल उन्नयन कार्य, हैबीटेट सुधार, अग्नि सुरक्षा, वन सुरक्षा, जल स्रोतों का विकास, संरचनाओं का निर्माण एवं उनका रखरखाव आदि कार्य किए जाते हैं। इसके साथ ही वन्य प्राणियों को उनकी जीवनशैली अनुसार वातावरण एवं उचित देखभाल के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चिडियाघर तथा बचाव केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। धार ज़िले में "डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान तथा डिंडोरी ज़िले के "घुघवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान" का पुनर्नवीकरण कर महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किये जायेंगे। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि तकनीकी सहयोग से वनों के विषय में जागरुकता बढ़ाने, वानिकी गतिविधियों का विस्तार, वन्य जीवों के संरक्षण और वनाश्रित जन समुदाय की लघु वनोपज आधारित आजीविका सम्वर्दधन हेतु वन विज्ञान केन्द्र की स्थापना की जायेगी।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की नवीन प्रस्तावित 'मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा" के अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों को सस्ता एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा। परिवहन के संसाधन, अधोसंरचना एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास का लक्ष्य इस योजना के अंतर्गत चिह्नित किया गया है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और गतिशील मध्यप्रदेश का स्वप्न साकार करेगी। इस हेतु रुपये 80 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की जेलों की बेहतर अधोसंरचना के लिए 4 नवीन जेलों का निर्माण तथा नवीन बैरक निर्माण कर क्षमता वृद्धि के कार्य किए जा रहे हैं। बंदियों के भोजन की गुणवता में सुधार के लिए बेहतर प्रावधान किए जा रहे हैं। जेल विभाग हेतु रुपये 794 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की गृह विभाग के लिए वर्ष 2025-26 हेतु रुपये 12 हजार 876 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है, जो वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान से लगभग रुपये 1 हज़ार 585 करोड़ अधिक है
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व के क्षेत्र में रुपये 1 हजार 610 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है जो कि गत वर्ष से रुपये 133 करोड अधिक है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में जहाँ-जहाँ भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जायेगा। इस हेतु श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिये रुपये 10 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है। इसी प्रकार राम पथ गमन योजना में प्रभु श्री राम के वनगमन पथ अंचल का विकास तथा धार्मिक नगरी चित्रकूट का समग्र विकास किया जाएगा। इस योजना के लिये रुपये 30 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश, पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। राज्य में पर्यटन के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है, बल्कि रोज़गार के अवसर भी सृजित हुए हैं। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के 14 स्मारकों का निर्माण लगभग रुपये 507 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में कुल बजट प्रावधान रुपये 23 हजार 535 करोड़ प्रस्तावित है जो गत वर्ष की तुलना में रुपये 2 हजार 992 करोड़ अधिक है।
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में आज उनके आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक जारी है। इस बैठक में मंत्रीगण और विभाग के सचिव उपस्थित है।
—————————————————————————————————-
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को हराने वाली भाजपा ने फरीदाबाद में भी अपना परचम लहराया है। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने तीन लाख वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार लता रानी को करारी शिकस्त दे दी। फरीदाबाद नगर निगम में मेयर पद की उम्मीदवार भाजपा की प्रवीण जोशी को 4,16,927 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी को 1,00,075 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं आम आदमी पार्टी की निशा दलाल 29,977 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। हार जीत का अंतर 3,16,852 रहा।
Today News and LIVE Update 12 March 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा तीन है। आज डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल मोहन सरकार 4 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश कर सकते हैं। बता दें कि इस बजट में सभी वर्गों के साधने का प्रयास रहेगा। गरीब, युवा, महिला और किसानों पर फोकस रहेगा तो 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे। तो वहीं सरकारी कर्मचारी भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आस लगाए बैठे हैं। हालांकि मोहन सरकार बजट के जरिए कर्मचारियों को होली के पहले खुशखबरी दे सकती है।
जबलपुर- एयर कनेक्टिविटी घटने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई
HC ने विमान कम्पनियों की दलील पर राज्य सरकार से पूछा
जबलपुर एयरपोर्ट पर क्यों लिया जा रहा ज्यादा टैक्स
राज्य सरकार बताए क्या घटाया जा सकता है टैक्स
जनहित में कितना घटा सकती है टैक्स बताए सरकार : HC
HC ने 1 हफ्ते में जवाब पेश करने का दिया निर्देश
विमान कम्पनियों ने ज्यादा टैक्स की वजह से फ्लाईट्स चलाना बताया था मंहगा
जबलपुर से अन्य शहरों की फ्लाईट्स घटने पर दायर की गई है PIL
खंडवा–
IG अनुराग कुमार खंडवा पहुंचे
पुलिस महकमे की बैठक ली
शहर की सड़कों पर पैदल निकले IG
होली-रमजान के चलते निकला फ्लैग मार्च
IG ने पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया
शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचे IG
स्थानीय लोगों से भी बातचीत की
खंडवा–
जेल में कैदी की आत्महत्या का मामला
जेल प्रबंधन ने की 3 प्रहरियों पर कार्रवाई
जेलकर्मी दीपक, अरुण और विमल सस्पेंड
कल डबल उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने लगाई थी फांसी
नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की सजा में था बंदी
विदिशा-
महिला की हत्या करने का मामला
सौतेले बेटे ने की थी मां की हत्या
पिता की दूसरी शादी से नाराज था बेटा
भाजपा नेत्री और पूर्व जनपद सदस्य थी रानी ठाकुर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
विदिशा के ग्राम जैतपुरा का मामला
इंदौर
हनी सिंह के कॉन्सर्ट के आयोजकों को कोर्ट से नहीं मिली राहत
हाइकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कारवाई को माना सही
कंसर्ट आयोजित करवाने वाली 3 कंपनियों को पांच पांच लाख रुपए सशर्त जमा करवाने के दिए निर्देश
एक सप्ताह में कार्यक्रम की ऑडिट रिपोर्ट भी आयोजकों को जमा करवाने के निर्देश
निगम ने कॉन्सर्ट के दूसरे दिन जप्त किया था हनी सिंह के शो का सामान
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, "मैं हरियाणा के सभी शहरी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने भाजपा और उसके उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दिया और हरियाणा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों और नायब सिंह सैनी सरकार के सुशासन को देखते हुए, हरियाणा के लोगों ने भाजपा में अपना विश्वास जताया है..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, "मैं हरियाणा के सभी शहरी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने भाजपा और उसके उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दिया और हरियाणा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों और नायब सिंह सैनी सरकार के… pic.twitter.com/LOuLbvoVO4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज अजय टम्टा द्वारा यहां एक सुंदर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया...कार्यक्रम में लोग एक-दूसरे से मिले...मैं अजय टम्टा को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं..." होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने पर उन्होंने कहा, "हमारा राज्य ऐसा है जहां लोग प्यार से रहते हैं। लोगों में भाईचारा और प्यार है। सभी अपना त्योहार मनाएंगे। कहीं कोई समस्या नहीं होगी...जो लोग कानून-व्यवस्था में विश्वास करते हैं, वे कभी किसी को परेशान नहीं करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज अजय टम्टा द्वारा यहां एक सुंदर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया...कार्यक्रम में लोग एक-दूसरे से मिले...मैं अजय टम्टा को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं..."
होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने पर उन्होंने कहा, "हमारा… pic.twitter.com/QfXvsEXCuz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
गुलमर्ग, बारामूला (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के आयोजन पर कहा, "आज गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का समापन हुआ। ये 5वें विंटर गेम्स आयोजित किए गए जिसमें 750 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। देश को कोने-कोने से लोग आए थे, उत्साह का माहौल था। आने वाले समय में कश्मीर खेल क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े, इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।"
#WATCH गुलमर्ग, बारामूला (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के आयोजन पर कहा, "आज गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का समापन हुआ। ये 5वें विंटर गेम्स आयोजित किए गए जिसमें 750 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।… pic.twitter.com/n7tWeTx0ND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
बिलासपुर
सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य
15 दिन के भीतर बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश
सभी विभाग प्रमुखों को जारी किया गया पत्र
अधिकारी- कर्मचारियों के उपस्थित नहीं होने की शिकायतों के बाद एक्शन
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बिलासपुर
ऑनलाइन गेमिंग सट्टा पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी से 1 लाख 80 हजार रू जब्त
3 एलइडी टीवी, 16 मोबाइल, दो लैपटॉप जब्त
30 से अधिक फर्जी सिम व 7 बैंक पासबुक जब्त
ACCU और सरकंडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इंदौर
हेरिटेज ट्रेन का परिचालन अस्थाई रूप से बंद
16 मार्च से अगले आदेश तक अस्थाई रूप से बंद
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने लिया निर्णय
पातालपानी-कालाकुंड- पातालपानी के मध्य चलती है ट्रेन
चोरल, पातालपानी क्षेत्र के प्राकृतिक वादियों, नजारों को निहारते थे सैलानी
गर्मी बढ़ने के साथ ट्रेन की बंद
मध्यप्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन हुई बंद
अलीगढ़ : मयंक पाठक एएसपी अलीगढ़ ने बताया, "आज सुबह 11 बजे आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने 6 लोगों पर तेज़ाब फेंक दिया। सभी 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। उस दुकान को भी चिह्नित कर लिया है जहां से तेजाब खरीदा गया है।"
#WATCH अलीगढ़ : मयंक पाठक एएसपी अलीगढ़ ने बताया, "आज सुबह 11 बजे आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने 6 लोगों पर तेज़ाब फेंक दिया। सभी 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। उस दुकान को भी चिह्नित कर… pic.twitter.com/q91t2OCTGr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
जबलपुर- शराब ठेकेदारों से सांठगांठ पड़ी अधिकारी को भारी
सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी किए गए सस्पैंड
वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किया सस्पैंशन आदेश
शराब ठेकेदारों के सिंडिकेट पर कार्यवाई नहीं करने का है आरोप
शराब दुकानों के टेंडर नहीं हो पाने में मिली मानिकपुरी की लापरवाही।
भोपाल....
लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह का बजट पर बयान...
IBC 24 से खास बातचीत में बोले राकेश सिंह...
बजट में वित्त मंत्री ने कोई करो में वृद्धि नहीं यह बड़ी राहत है....
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अधिक राशि दी है....
हर लिहाज से जनता की मनोभावना वाला बजट है...
सीधे तौर पर यह बजट जन हितैषी बजट है..
सड़कों के लिए 16 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है....
NHAI के साथ एक लाख 20 हजार करोड़ का MOU हुआ है....
मप्र में सड़कों के निर्माण,एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण,पुल,ब्रिज के निर्माण के लिए भरपूर राशि मिली है....
यह बजट जनता के विकास का बजट है हर वर्ग के लिए इस बजट में प्रावधान है.....
बजट को लेकर विपक्ष के विरोध पर बोले मंत्री राकेश सिंह...
बजट में आपत्ति किस बात को लेकर है विपक्ष बताए..
ग्वालियर
होली पर दिया शानदार उपहार
सायबर सेल ने 60 लाख 25 हजार रूपये कीमत के 252 मोबाइल खोजे
पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल धारकों को वापस दिए मोबाइल
दो महीने में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोजे मोबाईल
सायबर सेल ग्वालियर की टीम ने ट्रेस कर बरामद किये मोबाइल
एप्पल, सेमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी जैसी बड़ी कंपनियों के है मोबाईल
मध्यप्रदेश राजस्थान, कर्नाटक गुजरात और राजस्थान से बरामद किए गए हैं मोबाइल
होली के पावन अवसर पर मोबाइल वापिस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे खिले
मोबाइल धारकों ने पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम को दिया धन्यवाद
एसएसपी ने सायबर सेल की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की
रायपुर
आरंग थाना क्षेत्र में मिले नर कंकाल का मामला सुलझा
नाबालिग का है कंकाल, हत्या के बाद छुपाई गई थी लाश
एक युवती समेत 4 संदेहियों से पुलिस कर रही है पूछताछ
प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या की आशंका
आरंग पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा
दो दिन पहले ही मिला था आरंग थाना क्षेत्र में एक नर कंकाल
रायपुर,
राजधानी के बड़ा अशोक नगर में लकड़ी के गट्ठे में लगी भीषण आग,
कई घरों तक जा पहुंचे थी आग,
आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप,
स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर बुझाई आग,
आग लगने का कारण अज्ञात,
बड़ी अनहोनी होते-होते टली,
स्थानीय लोगों आरोप किसी ने जान बुझ कर लगाई है आग,
गुढियारी थाने का पूरा मामला,
इन्दौर : एल.पी.जी. भराई संयंत्र पहुंचा धमकी भरा ई मेल
एचपीसीएल के प्लांट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
जिला प्रशासन की और से एसडीएम घनश्याम धनगर और पुलिस का अमला मौके पर
इंदौर पुलिस की बीडीएस टीम भी पहुंची प्लांट
ई मेल में अफजल गुरु के फांसी के दिन का किया जिक्र
झाड़ी में मिली 2 माह की बच्ची
108 स्टाफ़ ने मेकाहारा अस्पताल में एडमिट कराया
अमलेश्वर में ग्रीन अर्थ सिटी के पास एक 2 माह की बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली
मॉर्निंग वाक करने निकले शख्स ने झाड़ियों से आवाज सुनी तो बच्चों को देखा
झोले में डालकर फेंका गया था बच्ची को
होली पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा निर्णय
छग वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा
शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव
मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे नहीं होगी
शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज 2 से 3 बजे तक होगी
आपसी भाईचारे बना रहे इसलिए निर्णय लिया गया
वक्फ बोर्ड का आदेश मुतवल्ली को भेज दिया गया है
उज्जैन
महाकाल मंदिर के गर्भगृह से दर्शन करने का मामला
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का बयान आया सामने
एक संत के साथ 2 अन्य लोग भी बिना अनुमति के गर्भगृह में चले गए
जिन्हें संत के साथ होने के कारण रोका नहीं गया
आगे से उनका भी वेरिफाई किया जाएगा: कलेक्टर
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संत रामेश्वर दास ने कड़ी आपत्ति जताई
कहा- महाकाल मंदिर में VIP कल्चर को पूरी तरह बंद कर देना चाहिए
क्योंकि जब वीआईपी श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश करते हैं
तो आम भक्तों को केवल उनकी पीठ के दर्शन होते हैं, जो अनुचित है
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की गत वर्ष के बजट की तरह इस बजट में भी कोई नवीन कर अधिरोपित करने अथवा किसी भी कर की दर बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है।
पुनरीक्षित अनुमान वर्ष 2024-25
वित्त वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित अनुमान के अनुसार कुल राजस्व प्राप्तियों रुपये 2 लाख 62 हजार 9 करोड़ तथा राजस्व व्यय रुपये 2 लाख 60 हजार 983 करोड़ अनुमानित हैं। राजस्व आधिक्य का पुनरीक्षित अनुमान रुपये 1 हज़ार 26 करोड़ है। माननीय प्रधानमंत्री जी के हम आभारी है कि केन्द्रीय करों से हिस्से के रुप में बजट अनुमान की तुलना में रुपये 5 हज़ार 267 करोड़ की राशि अधिक प्राप्त हुई। राजकोषीय घाटे का पुनरीक्षित अनुमान रुपए 62 हजार 434 करोड़ है जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 4.15 प्रतिशत है, जिसमें भारल सरकार द्वारा पूँजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना में प्रदत्त ऋण तथा वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 की अनुपयोगित ऋण राशि शामिल है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की प्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा के तटों के 10 किलोमीटर तक वन भूमि में पर्यावरण संरक्षण हेतु "अविरल निर्मल नर्मदा योजना" प्रस्तावित है। योजना अन्तर्गत, वन भूमि में पौधा रोपण द्वारा जलवायु प्रबंधन के संभावित खतरों पर नियंत्रण तथा प्रकृति का मूल वैभव पुनस्र्थापित किया जाएगा। नर्मदा परिक्रमा पथ पर धर्मार्थियों हेतु सुविधाओं का विकास किया जाएगा तथा नर्मदा के निकटवर्ती कृषि क्षेत्रों में जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की प्रदेश में स्थित 09 टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों में स्थित ग्रामों का प्रबंधन, प्रत्येक संरक्षित क्षेत्र के लिए बनाई गई प्रबंध योजनाओं के आधार पर किया जाता है। इन योजनाओं में मुख्यतः परिस्थितिकीय विकास, कौशल उन्नयन कार्य, हैबीटेट सुधार, अग्नि सुरक्षा, वन सुरक्षा, जल स्रोतों का विकास, संरचनाओं का निर्माण एवं उनका रखरखाव आदि कार्य किए जाते हैं। इसके साथ ही वन्य प्राणियों को उनकी जीवनशैली अनुसार वातावरण एवं उचित देखभाल के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चिडियाघर तथा बचाव केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। धार ज़िले में "डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान तथा डिंडोरी ज़िले के "घुघवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान" का पुनर्नवीकरण कर महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किये जायेंगे। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि तकनीकी सहयोग से वनों के विषय में जागरुकता बढ़ाने, वानिकी गतिविधियों का विस्तार, वन्य जीवों के संरक्षण और वनाश्रित जन समुदाय की लघु वनोपज आधारित आजीविका सम्वर्दधन हेतु वन विज्ञान केन्द्र की स्थापना की जायेगी।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की नवीन प्रस्तावित 'मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा" के अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों को सस्ता एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा। परिवहन के संसाधन, अधोसंरचना एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास का लक्ष्य इस योजना के अंतर्गत चिह्नित किया गया है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और गतिशील मध्यप्रदेश का स्वप्न साकार करेगी। इस हेतु रुपये 80 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की जेलों की बेहतर अधोसंरचना के लिए 4 नवीन जेलों का निर्माण तथा नवीन बैरक निर्माण कर क्षमता वृद्धि के कार्य किए जा रहे हैं। बंदियों के भोजन की गुणवता में सुधार के लिए बेहतर प्रावधान किए जा रहे हैं। जेल विभाग हेतु रुपये 794 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की गृह विभाग के लिए वर्ष 2025-26 हेतु रुपये 12 हजार 876 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है, जो वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान से लगभग रुपये 1 हज़ार 585 करोड़ अधिक है
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व के क्षेत्र में रुपये 1 हजार 610 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है जो कि गत वर्ष से रुपये 133 करोड अधिक है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में जहाँ-जहाँ भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जायेगा। इस हेतु श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिये रुपये 10 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है। इसी प्रकार राम पथ गमन योजना में प्रभु श्री राम के वनगमन पथ अंचल का विकास तथा धार्मिक नगरी चित्रकूट का समग्र विकास किया जाएगा। इस योजना के लिये रुपये 30 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश, पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। राज्य में पर्यटन के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है, बल्कि रोज़गार के अवसर भी सृजित हुए हैं। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के 14 स्मारकों का निर्माण लगभग रुपये 507 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में कुल बजट प्रावधान रुपये 23 हजार 535 करोड़ प्रस्तावित है जो गत वर्ष की तुलना में रुपये 2 हजार 992 करोड़ अधिक है।