महाराष्ट्र में 23,350 नए मरीज कुल मामले 9,07,212 पहुंचे

महाराष्ट्र में 23,350 नए मरीज कुल मामले 9,07,212 पहुंचे

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मुंबई, छह सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 23,350 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद राज्य में कुल मामले नौ लाख के पार चले गए।

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को 328 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 26,604 हो गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 6,44,400 है जबकि 2,35,857 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि 46,47,742 नमूनों की जांच की गई है। कुल मामले 9,07,212 हैं।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश