दो भाइयों पर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

दो भाइयों पर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

बांदा (उप्र), 20 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की गिरवां थाना पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सोमवार को दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

नरैनी के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने मंगलवार को बताया, ‘यह घटना रविवार की है और पीड़िता के परिजनों ने थाने में सोमवार को अनुसूचित वर्ग के दो युवकों के खिलाफ 13 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है।’

उन्होंने बताया कि ‘चिकित्सकों के एक दल द्वारा पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। मामले में नामजद आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।’

सीओ ने बताया कि ‘पीड़िता और आरोपी पक्ष के बीच एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है और हो सकता है कि पेशबंदी के चलते यह मुकदमा दर्ज करवाया गया हो। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।’

भाषा सं जफर रंजन

रंजन