अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 29 अप्रैल (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो और शिक्षकों की कोविड-19 संक्रमण जैसे लक्षणों के कारण बीमार पड़ने से मृत्यु हो गई।
एएमयू के एक प्रवक्ता ने बताया कृषि विज्ञान के प्रोफेसर मोहम्मद अली और राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर काजी जमशेद का बुधवार को बीमारी के बाद निधन हो गया।
प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 10 दिनों के दौरान एएमयू के शैक्षणिक स्टाफ के सात सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण थे।
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने एएमयू समुदाय को बुधवार को लिखे खुले पत्र में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए फार्मास्यूटिकल कंपनी सिप्ला से रेमडेसिविर की 1000 डोज लेने के लिए संपर्क किया है।
कुलपति ने उम्मीद जताई कि एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से आने वाले दो-तीन हफ्तों में निजात मिल जाएगी, क्योंकि तब तक परिसर में स्थित तीन ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह काम करना शुरू कर देंगे।
भाषा सं सलीम पवनेश नरेश
नरेश