दो हत्‍यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो हत्‍यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 23, 2020 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

बांदा (उत्तर प्रदेश), 23 अक्‍टूबर ( भाषा) बांदा जिले के अतर्रा कस्‍बे में बृहस्पतिवार की शाम लाठियों से पीटकर एक व्‍यक्ति की हत्‍या और उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अतर्रा क्षेत्र के पुलिस उपाध्यक्ष (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने मीडिया को बताया, ‘अतर्रा कस्बे के भगौता पुरवा के रहने वाले मथुरा यादव (45) को अपने पड़ोसी सौरभ मिश्रा से डेढ़ हजार रुपये उधार वापस लेना था। उधारी वापस नहीं देने पर बृहस्पतिवार की शाम मथुरा अपने पड़ोसी सौरभ की साइकिल जबरन उठाकर ले गया। यह सौरभ को नागवार गुजरा और वह अपने पारिवारिक सदस्‍य प्रदीप के साथ लाठी लेकर मथुरा के घर पहुंच गया।’

उन्होंने बताया कि ‘उस समय मथुरा अपने दरवाजे पर बैठा था, तभी सौरभ और प्रदीप ने उसे लाठियों से बुरी तरह पीट दिया। मथुरा को बचाने आये उसके बेटे नीरज (20) की भी पिटाई की गई। परिवार के सदस्य घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में मथुरा की मौत हो गयी है जबकि नीरज का अभी इलाज चल रहा है।’

अतर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि ‘इस सिलसिले में सौरभ और प्रदीप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।’

एसएचओ ने बताया कि ‘इसके पहले रात में पुलिस अधीक्षक आवास में शव रखकर मृतक के परिजनों ने काफी हंगामा किया था। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।’

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज