भिवंडी में इमारत के ढहने के बाद समीप के दो भवन खाली कराये गये

भिवंडी में इमारत के ढहने के बाद समीप के दो भवन खाली कराये गये

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

ठाणे, 22 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के कुछ घंटों बाद समीप के दो भवनों को भिवंडी निजामपुर नगर निगम ने सोमवार रात खाली करवा दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि निगम ने पहले ही इन दोनों भवनों को रहने के लिए खतरनाक घोषित किया हुआ था।

धमानकर नाका के समीप नारपोली के पटेल कंपाउंड में जिलानी इमारत सोमवार तड़के ढह गयी थी जिससे 20 लोगों की मौत हो गयी थी।

स्थानीय नगर वार्ड के कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मण कोंकणी ने कहा, ‘‘ दोनों भवनों को सोमवार रात खाली करा दिया गया। इनमें भूतल और उसके ऊपर तीन मंजिल थी। यहां 13 परिवार यानी करीब 25-30 लोग किराये पर रहते थे।’’

उन्होंने कहा कि इन दोनों भवनों की बिजली की आपूर्ति पहले ही बंद कर दी गयी थी।

उन्होंने कहा इन भवनों को ढहाया जाए या नहीं, इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश