ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य घायल

ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), चार मार्च (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस उपाधीक्षक अतुल अंजान त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक विवाह समारोह में शामिल होने संभल से वाराणसी जा रहे लोगों की कार वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर खरहर गांव के नजदीक बुधवार देर रात सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्करा गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गब्बर (40) और एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।

त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में घायल बाकी लोगों की हालत गम्भीर होने के मद्देनजर उन्हें प्रयागराज भर्ती कराने को कहा गया है।

भाषा सं सलीम निहारिका

निहारिका