ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत

ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 8, 2020 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

बलिया (उप्र) आठ दिसंबर (भाषा) जिले के उभांव थाना क्षेत्र के गौरा ग्राम में मंगलवार दोपहर ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई।

उभांव थाना के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सोनाडीह-बिल्थरारोड मार्ग पर मंगलवार दोपहर स्कूटी पर सवार होकर ज्ञानेंद्र यादव (24) व सुशील यादव (22) जा रहे थे तभी सरकारी राशन से लदे ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में उससे कुचलकर स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौत हो गई ।

पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

भाषा सं जफर प्रशांत

प्रशांत