मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत

मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 04:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

बलिया, 15 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के चितबड़ागांव कस्बे में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार, चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के चितबड़ागांव कस्बे में बलिया-गाजीपुर राजमार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय के समीप मंगलवार देर रात दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें राकेश बरनवाल (45) और मुकेश मौर्य (38) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान राकेश बरनवाल की बुधवार को मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश मौर्या की बुधवार को वाराणसी के अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर

मानसी गोला

गोला