मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीन अन्य घायल

मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीन अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

बलिया (उप्र), 14 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बभनौली गांव में आगे निकलने की होड़ में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई तथा तीन युवक घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में बृहस्पतिवार शाम एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई जिससे मोटर साइकिल पर सवार सुमेश प्रजापति, अजीत प्रजापति, विशाल सिंह, राज सिंह और मन्नू गुप्ता घायल हो गये।

पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुमेश प्रजापति और विशाल सिंह की मौत हो गई। अजीत प्रजापति और राज सिंह की हालत गंभीर है और उन्हें वाराणसी ले जाया गया है। सभी युवकों की उम्र 23 से 26 वर्ष के बीच बताई गई है ।

गड़वार थाने के प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द मनीषा गोला

गोला