उद्धव ने मुझसे वाजे को बहाल करने को कहा था: फडणवीस

उद्धव ने मुझसे वाजे को बहाल करने को कहा था: फडणवीस

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को दावा किया कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 2018 में उनसे तत्कालीन निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को राज्य पुलिस बल में बहाल करने के लिए कहा था।

उन्होंने शिवसेना पर यह भी आरोप लगाया कि उस समय इस मांग को लेकर उसने उन पर दबाव बनाया।

वाजे दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट 25 फरवरी को विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में एनआईए द्वारा की जा रही जांच के केन्द्र में हैं।

मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को इस मामले में कथित भूमिका के चलते 13 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह हाल तक मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई से संबद्ध थे।

फडणवीस ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं 2018 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री था और उनके पास गृह विभाग भी था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुझे फोन करके तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को पुलिस बल में बहाल करने को कहा था। इसके बाद शिवसेना के कुछ नेताओं ने यही अनुरोध लेकर मुझ से मुलाकात की थी।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि शिवसेना ने इसे लेकर उन पर दबाव भी बनाया था।

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा