उप्र: लॉज में व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

उप्र: लॉज में व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - April 3, 2021 / 03:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

फतेहपुर (उप्र), तीन अप्रैल (भाषा) फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज स्थित एक लॉज के कमरे में दो दिन से ठहरे प्रयागराज के एक व्यक्ति ने शनिवार दोपहर को कथित रूप से पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फतेहपुर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्वालागंज मोहल्ले की एक लॉज के कमरा संख्या-10 में एक अप्रैल से ठहरे मनोज कुमार अग्रवाल (50) का शव शनिवार दोपहर पंखे से लटकता पाया गया। वह प्रयागराज के हिम्मतनगर के रहने वाले थे।

सिंह ने बताया कि लॉज के कर्मचारी ने आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुलने के बाद पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि अग्रवाल के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनको सौंप दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि अग्रवाल के परिजनों से अब तक आत्महत्या की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द शफीक