उप्र : सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

उप्र : सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 07:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

बांदा (उप्र), चार दिसंबर (भाषा) बांदा जिले में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल है।

चिल्ला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीर प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े पांच बजे एक लोडर गाड़ी ने बच्चा डेरा गांव के नजदीक बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिससे बबेरू कस्बा निवासी हीरालाल प्रजापति (25) की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका साला राममूरत (16) गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन को पकड़ लिया गया है और भागे हुए चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं, बांदा जिले के नरैनी कस्बे में शुक्रवार को डंपर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी। नरैनी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे नरैनी कस्बे के कालिंजर रोड पर बैंक के पास कालिंजर की तरफ से आ रहे डंपर ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। युवक अपने चचेरे भाई के साथ आधार कार्ड बनवाने नरैनी गया था।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अतर्रा क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी सुनील यादव (25) के रूप में हुई है। डंपर के चालक को पकड़ लिया गया है।

भाषा सं आनन्‍द शफीक