उप्र : ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

उप्र : ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 06:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 28 सितंबर (भाषा) फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात सुजानीपुर गांव के मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर प्रयागराज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में खागा कस्बे की रहने वाली राजकुमारी (54) की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि स्कूटी चला रहे कौशांबी जिले के कुचरावां गांव निवासी रमेश (35) और साथ में बैठे हरीशरण (65) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।

भाषा सं. सलीम शफीक