महिला पुलिस अधिकारी ने SPO पर लगाया रेप का आरोप, कहा- दी थी जान से मारने की धमकी

महिला पुलिस अधिकारी ने SPO पर लगाया रेप का आरोप, कहा- दी थी जान से मारने की धमकी

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

अलीगढ़: अपराध शाखा में तैनात एक पुलिस निरीक्षक को एक विशेष पुलिस अधिकारी(एसपीओ) का बलात्कार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि निरीक्षक राकेश यादव को शुक्रवार को निलंबित किया गया। उनके खिलाफ बलात्कार का आरोप लगने के बाद यह कार्रवाई की गई।

Read More: सीएम बघेल ने सरना एथनिक रिसॉर्ट के पास समेकित चाय रोपण का किया भूमिपूजन, बोले-चाय की खेती है फायदेमंद इसे बढ़ावा दें

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राकेश दहेज उत्पीड़न के एक मामले की जांच कर रहे थे। यह मामला महिला एसपीओ के परिजनों ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ 2018 में सासनी पुलिस थाने में दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को पुलिस निरीक्षक ने महिला एसपीओ से दहेज जुड़े कुछ दस्तावेज मांगे। निरीक्षक ने महिला एसपीओ को थाने बुलाने के बजाए कथित तौर पर एक होटल में बुलाया।

Read More: ये हिंदू गद्दार हैं.. किसान आंदोलन में यूवी के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान वायरल

अधिकारियों ने बताया कि महिला एसपीओ का आरोप है कि जब वह होटल पहुंची तब निरीक्षक ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे यह धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताने पर उसे इसके अंजाम भुगतने होंगे। उन्होंने बताया कि कई दिनों तक पीड़िता डर से चुप रही, लेकिन जब पुलिस निरीक्षक उन्हें फोन कर लगातार धमकाने लगा तब उन्होंने (महिला एसपीओ ने) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत करने का फैसला किया । मुनिराज ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि घटना के सिलसिले में कुवरासी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और फरार पुलिस निरीक्षक की तलाश की जा रही है ।

Read More: KBC के 51, 61 और 62वें एपिसोड में प्रतियोगियों की मदद करेंगे सुपर 30 के आनंद कुमार, मिला एक्सपर्ट बनने का मौका