आजम खान पर लगाये गए झूठे मुकदमे में हारेगी उत्तर प्रदेश सरकार : अखिलेश

आजम खान पर लगाये गए झूठे मुकदमे में हारेगी उत्तर प्रदेश सरकार : अखिलेश

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

लखनऊ, 21 दिसंबर ( भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा प्रहार किया। यादव ने सपा सांसद आजम खान के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार को सपा सांसद पर लगाये गए झूठे मुकदमे में हार मिलेगी।

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के दो महिलाओं की हत्या, पिता-पुत्र लापता, इलाके में सनसनी

अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘’जिस प्रकार हाथरस कांड में भाजपा सरकार के झूठ की पोल खुली है, उससे उत्तर प्रदेश में झूठे मुकदमों की कलई खुलनी शुरू हो गयी है। न्यायपालिका और लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि आजम खान साहब के खिलाफ झूठे मुकदमे में भी राज्य सरकार को हार मिलेगी और उन्हें बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा।’’

रामपुर के सपा सांसद आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं और उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- उप्र में गौवंश की दुर्दशा, छत्तीसगढ़ की ‘गोधन न्याय योजना’ से प्रेरणा ले योगी