भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज सुबह एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक ही परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया जिसमें 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और अन्य घायल हैं। हादसा पुराना भोपाल के अल्पना टॉकीज तिराहे पर हुआ। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बता दें कि भोपाल शहर के हमीदिया रोड पर ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड स्थित हैं, इसके चलते यह रोड ट्रैफिक के मामले में सबसे बिज़ी रोड कहलाती है। शनिवार की सुबह अल्पना टाकीज तिराहे पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने पहले एक बाइकसवार रामप्रसाद को टक्कर मारी, उसके बाद बस ने एक ही परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया।
#Bhopal : स्कूल बस ने पांच लोगो को कुचला, बच्ची की मौत
Visit – https://t.co/suxubOtEI9 pic.twitter.com/1a7pTYRMW5— IBC24 (@IBC24News) 5 मई 2018
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में एक जून से लागू होगा ई-वे बिल
बस की चपेट में आए परिवार के पोल्ट्री फार्म निवासी रामप्रसाद पुत्र मुन्नालाल, पत्नी राजावती, बेटी संगीता, कीर्ति और पूजा शामिल हैं। इस दसे में 6 वर्षीय पूजा की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
वेब डेस्क, IBC24