महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में शुक्रवार को एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार महिला सिपाही उरई नगर कोतवाली में तैनात थी और प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों ने 27 अगस्त को उसके पति की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया, ‘‘जिले के कल्याणपुर थाना के गौसपुर गांव की रहने वाली रिंकी राजपूत (27) का शव शुक्रवार को लोहटा गांव में रिश्तेदारों के घर के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है।’

उन्होंने बताया, ‘कमरे से महिला का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने पति की हत्या किये जाने की वजह से आत्महत्या करने का जिक्र किया है। महिला के एक छह माह का बेटा भी है।’

एएसपी ने बताया, ‘महिला उरई-जालौन जिले की नगर कोतवाली में बतौर सिपाही तैनात थी।’ उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया, ‘‘महिला सिपाही ने परिजनों की मर्जी के बिना अपने ही गांव के युवक मनीष राजपूत से प्रेम विवाह किया था, जिसकी 27 अगस्त को उरई में हत्या कर दी गयी है। इस मामले में उरई पुलिस ने महिला सिपाही के पिता, भाई और मामा को जेल भेजा है।’

भाषा सं जफर देवेंद्र

देवेंद्र