मुजफ्फरनगर, (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) जिले के जानसठ पुलिस थाने के अंतर्गत मनफोरा गांव में एक दलित युवक का शव शनिवार को एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला।
थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी के अनुसार मृत युवक की पहचान विक्रम (26) के रूप में की गयी है और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विक्रम ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है ।
मृत युवक के परिजन के अनुसार गुलबीर नामक किसान के पास विक्रम श्रमिक के रूप में काम करता था और एक दिन से लापता था ।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप