सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लाक में एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की जान लेने की कोशिश की और बड़े भाई को मार मार कर अधमरा कर दिया। प्रतापपुर के हरिपुर के रहने वाला शीतल सिंह अपनी पत्नी और मां के साथ अपने बड़े भाई से अलग रहता है। बुधवार की रात शीतल ने अपने बड़े भाई धीरन को अपने घर खाने पर बुलाया और इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया।
छग: मंत्री सेक्स सीडी कांड में पत्रकार विनोद वर्मा को मिल सकती है जमानत
विवाद होने पर छोटे भाई शीतल अपनी पत्नी और मां के सामने ही अपने बड़े भाई को लाठी से पीटने लगा और अधमरा होने पर उसे वहीं बेहोशी की हालत में छोड़कर मां और पत्नी के साथ फरार हो गया। सुबह तक जब धीरन घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी उसे खोजते हुए पहुंची और देखा कि धीरन लहुलुहान हाल में बेहोश पड़ा है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और घायल को अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया, यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है, वहीं प्रतापपुर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
वेब डेस्क, IBC24