(Bharat Dynamics Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Bharat Dynamics Share Price: डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स के शेयरों ने आज जोरदार उछाल दिखाया। सुबह 11:16 बजे तक शेयर 6.64% बढ़कर 1,618.70 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। आज स्टॉक 1,601 रुपये पर खुला और दिन का उच्चतम स्तर 1,628.80 रुपये तक पहुंचा। इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजे और हाल में मिले 2,000 करोड़ रुपये के मिसाइल ऑर्डर का बड़ा हाथ है।
मोतीलाल ओसवाल ने भारत डायनेमिक्स के शेयर में अगले एक साल में 32% तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। उनका मानना है कि कंपनी की आमदनी, EBITDA और मुनाफा वित्तीय वर्ष 2025 से 2028 के बीच क्रमशः 35%, 64% और 51% की दर से बढ़ेगा। कंपनी के मजबूत प्रदर्शन के कारण ब्रोकरेज फर्मों ने ‘खरीदें’ की सलाह जारी रखी है और लक्ष्य भाव को 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है। चॉइस ब्रोकिंग ने भी 1,965 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए शेयर को ‘खरीदें’ का रेटिंग दी है।
कंपनी ने सप्लाई चेन की समस्याओं में कमी के बाद अपने उत्पादन की गति बढ़ा दी है। इस वजह से तिमाही प्रदर्शन में मजबूती आई है। हालांकि, कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के मिश्रण के कारण अभी मुनाफे की दर (मार्जिन) पर कुछ दबाव बना हुआ है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ेगा, मार्जिन में सुधार होने की संभावना है।
भारत डायनेमिक्स ने हाल ही में 2,000 करोड़ रुपये के ‘इनवार’ एंटी-टैंक मिसाइलों का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर कंपनी के विकास के लिए मजबूत आधार माना जा रहा है। ब्रोकरेज फर्मों के अनुसार, कंपनी के पास ऑर्डर बुक भरपूर है, और उत्पादन बढ़ने पर मुनाफे की दर और कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।