(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
Bonus Share: गुजरात की एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड (Algoquant Fintech Ltd) अपने निवेशकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। हाल ही में हुई 3 जुलाई की बोर्ड बैठक में कंपनी ने बोनस शेयर इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। हालांकि, यह निर्णय शेयरहोल्डर्स की मंजूरी और रिकॉर्ड डेट के ऐलान पर निर्भर करेगा।
कंपनी के मुताबिक, मौजूदा 2 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 1 रुपये फेस वैल्यू के दो शेयरों में बांट दिया जाएगा। इससे पहले 2021 में भी कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट किया था, जब 10 रुपये का एक शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बदल गया था।
इस बार एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड अपने निवेशकों को 8:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका अर्थ है कि हर 1 मौजूदा शेयर पर 8 नए बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। ये बोनस शेयर स्टॉक स्प्लिट के बाद जारी किए जाएंगे, यानी कि फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। वहीं, रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द हो सकती है और उसी आधार पर पात्र निवेशकों को बोनस शेयर दिए जाएंगे। कंपनी इससे पहले दिसंबर 2024 में भी बोनस शेयर दे चुकी है, उस समय 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिला था। इससे पहले 1998 और 1996 में भी बोनस शेयर बांट चुकी है।
एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड कंपनी का स्टॉक बीते वर्षों में मल्टीबैगर साबित हुआ है। 4 जुलाई को यह शेयर बीएसई पर 1109.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,730 करोड़ रुपये है। बीते 5 सालों में एल्गोक्वांट फिनटेक के शेयर ने 10,323% से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं, 10 साल का रिटर्न करीब 23,600% रहा है। बीते 2 साल में 190% की उछाल देखी गई है। अगर पिछले 1 साल की बात की जाए तो इसमें 39.91% की तेजी आई है। जबकि 3 महीनों में 26% और 1 सप्ताह में 9.62% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 54 करोड़ रुपये के करीब रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा 1 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में EPS (Earnings per Share) लगभग 0.68 रुपये रहा। पूरे FY 2024-25 में कंपनी ने स्टैंडअलोन आधार पर 234.55 करोड़ रुपये रेवेन्यू, 32.58 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा, और 20.86 रुपये EPS दर्ज किया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।