(BSE Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
BSE Share Price: शुक्रवार, 20 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स ने 1046.30 अंकों की जबरदस्त छलांग लगाकर 82,408.17 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी भी 319.15 अंक चढ़कर 25,112.40 पर बंद हुआ। जिसके फलस्वरुप BSE Limited के शेयर में भी भारी उछाल देखने को मिली है।
इस तेजी के माहौल में BSE Limited के शेयर भी सकारात्मक रुख देखने को मिला है। दोपहर 3:30 बजे तक BSE का शेयर 3.68% की बढ़त के साथ 2,691.00 पर ट्रेड कर रहा था। दिन की शुरुआत में यह शेयर 2,600 रुपये पर खुला था, जबकि दिन का उच्चतम स्तर 2,698.40 रुपये और न्यूनतम 2,571 रुपये रहा।
आज शुक्रवार तक बीएसई लिमिटेड कंपनी के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 3,030 रुपये और निम्नतम स्तर 705 रुपये रहा। NSE-BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई कंपनी में पिछले 30 दिनों के दौरान रोजाना औसतन 41.53 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। इस दौरान कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 1.09 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वर्तमान में कंपनी का P/E रेशियो 83.40 है।
बीएसई के इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को लेकर कुछ चिंताएं सामने आई हैं। दरअसल, NSE ने अपने डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को अब मंगलवार तक सीमित कर दिया है, जबकि BSE का शेड्यूल अलग है। इस बदलाव से ट्रेडिंग वॉल्यूम और मार्केट शेयर के बंटवारे पर प्रभाव पड़ सकता है।
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने BSE स्टॉक पर ‘HOLD’ की रेटिंग तय की है। उन्होंने कहा कि डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के बदलाव से निकट भविष्य में 5-10% वॉल्यूम पर प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में तरलता बनाए रखने की कंपनी की क्षमता इस असर को संतुलित भी कर सकती है।
Jefferies ने BSE शेयर के लिए 2,900 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। फिलहाल यह शेयर 2,691 के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जिससे 7.21% अपसाइड पोटेंशियल बनता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।