(HAL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
HAL Share Price: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 6 जून 2025 को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। दोपहर 2:57 बजे तक बीएसी सेंसेक्स 774.63 अंकों की उछाल के साथ 82,216 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 258.75 अंक चढ़कर 25,009 के स्तर पर आ गया। लेकिन हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स कंपनी शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई।
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स कंपनी (HAL) का शेयर इस दिन 1.51% गिरकर 4,994.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसका पिछला बंद भाव 5,071.60 रुपये था। सुबह शेयर 5,092.90 रुपये पर खुला और दोपहर तक 5,099 रुपये का ऊपरी स्तर और 4,970 रुपये का निचला स्तर देखा गया।
पिछले एक साल में HAL ने निवेशकों को 8.07% का रिटर्न दिया है। इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर 5,674.75 रुपये और निचला स्तर 3,046.05 रुपये है। इस समय स्टॉक अपने हाई से करीब 12% नीचे है, लेकिन लो से लगभग 64% ऊपर है।
HAL का मार्केट कैप 3.34 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का P/E रेशियो 39.94 है और उस पर केवल 1.16 करोड़ रुपये का कर्ज है। बीते 30 दिनों में शेयर का औसत डेली वॉल्यूम लगभग 25.42 लाख रहा है।
ब्रोकरेज फर्म Axis Direct ने HAL पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 5,485 रुपये तय किया है। मौजूदा प्राइस 4,994.90 रुपये को देखते हुए एक्सपर्ट्स को इसमें करीब 10% का फायदा दिख रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।