ideaForge Share: ड्रोन डील की खबर से बाजार में हड़कंप! शेयरों में मच गया तूफान, 10% उछाल से झूमे निवेशक

ideaForge Share: ड्रोन डील की खबर से बाजार में हड़कंप! शेयरों में मच गया तूफान, 10% उछाल से झूमे निवेशक

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 03:00 PM IST

(ideaForge Share, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • ₹137 करोड़ का डिफेंस ऑर्डर मिला आइडियाफोर्ज को
  • शेयर में 10% की उछाल, ₹631.05 का ऊपरी सर्किट
  • मार्च तिमाही में कंपनी को ₹26 करोड़ का घाटा

ideaForge Share: सोमवार, 23 जून 2025 को डिफेंस सेक्टर की कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर बाजार में चर्चा का केंद्र बन गया है। कंपनी के शेयर में दिन के कारोबार के दौरान 10% की जबरदस्त उछाल देखी गई, जिससे इसका भाव 631.05 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया। जो आज 631.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इस तेजी के पीछे मुख्य वजह भारतीय रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर है।

137 करोड़ रुपये का मिला डिफेंस ऑर्डर

कंपनी ने बताया है कि उसे रक्षा मंत्रालय की ओर से मिनी मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) और उससे जुड़ी सहायक उपकरणों की आपूर्ति के लिए 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह डिलीवरी अगले 12 महीनों में पूरी करनी होगी। इस डील के ऐलान के बाद निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ। जिससे शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई।

शेयर ने छुआ अपर सर्किट

BSE पर सोमवार को आइडियाफोर्ज के स्टॉक ने 10% की उछाल के साथ 631.05 रुपये के अपर सर्किट को छू लिया। बीते एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने करीब 20% की तेजी दिखाई है। इस तेजी के साथ शेयर अब अपने आईपीओ प्राइस 672 रुपये के बहुत करीब पहुंच गया है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार यह स्टॉक इस लेवल तक पहुंचा है। मार्च 2025 में यह शेयर 324 रुपये के निचले स्तर तक गिर चुका था।

तिमाही नतीजे कमजोर

भले ही ऑर्डर बुक मजबूत दिख रही है, लेकिन कंपनी के मार्च तिमाही नतीजे कमजोर रहे हैं। इस अवधि में आइडियाफोर्ज ने 26 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जबकि 1 साल पहले उसे 10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही रेवेन्यू भी 80% घटकर 20 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले वर्ष इसी समय 102 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा, कंपनी की EBITDA भी घाटे में रही। पिछले वर्ष जहां EBITDA 20 करोड़ रुपये था, इस वर्ष यह 17 करोड़ रुपये के घाटे में चला गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान, कंपनी के कुल राजस्व में करीब 48.6% की गिरावट दर्ज की गई।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को डिफेंस मिनिस्ट्री से क्या ऑर्डर मिला है?

उसे मिनी मानव रहित हवाई वाहन (UAV) और सहायक उपकरणों की आपूर्ति के लिए ₹137 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

इस ऑर्डर की डिलीवरी कब तक पूरी करनी है?

इस ऑर्डर की डिलीवरी अगले 12 महीनों के भीतर पूरी की जाएगी।

ऑर्डर की खबर के बाद कंपनी के शेयर में क्या असर पड़ा?

शेयर ने बीएसई पर 10% की तेजी दर्ज की और ₹631.05 के अपर सर्किट पर पहुंच गया।

क्या यह शेयर अब अपने IPO प्राइस के करीब है?

जी हां, ऑर्डर के बाद यह शेयर ₹672 के IPO प्राइस के करीब पहुंच गया है, जो अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार हुआ है।