(Indusind Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)
Indusind Bank Share Price: बुधवार, 2 जुलाई 2025 को इंडसइंड बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट देखी गई है, जब गोल्डमैन सैक्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बैंक को लेकर टिप्पणियां कीं थी। रिपोर्ट के अनुसार, हालिया विवादों ने बैंक की ब्रांड को नुकसान पहुंचाया है, जिससे इसकी ग्रोथ पर असर दिखाई दे रहा है।
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि विवादों का असर केवल छवि तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (ROA) भी प्रभावित हो सकता है। यही वजह है कि ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए बैंक की आर्थिक प्रदर्शन (EPS) के अनुमान को घटाया है। FY26 के लिए EPS अनुमान 25% कम किया गया है, जबकि FY27 के लिए अनुमान में 17 फीसदी की कटौती की गई है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बढ़ती फंडिंग कॉस्ट और कमजोर यील्ड के चलते बैंक को अपने मार्जिन पर दबाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, रिपोर्ट में बैंक के टर्नअराउंड की संभावना को भी सीमित बताया गया है। गोल्डमैन सैक्स ने इंडसइंड बैंक के शेयर को डाउनग्रेड करते हुए ‘SELL’ करने की सलाह दी है और इसका नया टारगेट प्राइस 722 रुपये रखा है।
बुधवार दोपहर करीब 2:05 बजे, इंडसइंड बैंक का स्टॉक 2.52% लुढ़ककर 856.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दिन इसका हाई लेवल 875.50 रुपये और लो लेवल 847.70 रुपये रहा। इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,498 रुपये है, वहीं इंडसइंड बैंक स्टॉक का 52 सप्ताह का लो-लेवल 606 रुपये है। शेयर का ट्रेडिंग वाल्यूम 7,259,776 शेयर के आसपास है। इस दौरान इंडसइंड बैंक के शेयर का मार्केट कैप 67,750 करोड़ रुपए है।
पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 2.88% तेजी आई है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.48% की बढ़त देखी गई है। 3 महीने में ये शेयर 22.56% भागा है। इस वर्ष में अब तक शेयर में 10.32% की कमजोरी देखने को मिली है। पिछले 1 वर्ष में ये शेयर 40.01% टूट गया है। वहीं, अगर पिछले 5 साल की बात करें तो इसमें 76.01% की तेजी दर्ज की गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।