(Studds Accessories IPO, Image Credit: IBC24 News Customize)
Studds Accessories IPO: Studds Accessories के आईपीओ की लिस्टिंग निवेशकों के लिए पहले ही दिन निराशाजनक साबित हुई। बीएसई पर शेयर 3% डिस्काउंट के साथ 570 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि एनएसई पर यह 565 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ का प्राइस बैंड 585 रुपये प्रति शेयर था और लॉट साइज 25 शेयर का था, जिससे न्यूनतम निवेश राशि 14,625 रुपये बनती थी।
हालांकि लिस्टिंग के शुरुआती झटके के बाद शेयरों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है, लेकिन Studds Accessories का शेयर अभी भी इश्यू प्राइस को पार नहीं कर पाया है।
इस आईपीओ को पहले तीन दिनों में कुल 73 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में 22.08 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 159.99 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 76.99 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 29 अक्टूबर 2025 को खुला था और उनसे कुल 136.65 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।
ग्रे मार्केट में Studds Accessories का आईपीओ मजबूती से ट्रेड कर रहा था और 45 रुपये के GMP पर 7.69% लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था। लेकिन लिस्टिंग के दौरान डिस्काउंट पर शेयर आने से निवेशकों को आशा के विपरीत झटका लगा।
1975 में स्थापित यह कंपनी हेलमेट और टू-व्हीलर्स के लिए एक्सेसरीज बनाती है। कंपनी हरियाणा के फरीदाबाद से संचालन करती है। जून 2025 तक कंपनी का कुल प्रॉफिट 20.25 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहली तिमाही में आय 152.01 करोड़ रुपये रही।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।