MRF Share Price: न बोनस, न स्प्लिट… फिर भी हर शेयर ने दिया 50 हजार से ज्यादा का फायदा, जानिए कौन है ये सुपर स्टॉक!

MRF Share Price: न बोनस, न स्प्लिट... फिर भी हर शेयर ने दिया 50 हजार से ज्यादा का फायदा, जानिए कौन है ये सुपर स्टॉक!

MRF Share Price: न बोनस, न स्प्लिट… फिर भी हर शेयर ने दिया 50 हजार से ज्यादा का फायदा, जानिए कौन है ये सुपर स्टॉक!

(MRF Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 17, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: July 17, 2025 5:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • MRF ने 4 महीने में ₹50,000 प्रति शेयर की बढ़त दी।
  • बिना बोनस और स्प्लिट के सबसे महंगे शेयरों में शुमार।
  • ₹1,53,000 का ऑल टाइम हाई स्तर छुआ।

MRF Share Price: अक्सर रिटेल निवेशक सस्ते और स्मॉल-कैप शेयरों की ओर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन MRF स्टॉक ने साबित कर दिया है कि महंगे शेयर भी जबदस्त रिटर्न दे सकते हैं। भारत के सबसे महंगे शेयरों में शामिल MRF ने अपने निवेशकों को भारी भरकम मुनाफा दिया है। भले ही इसकी कीमत ऊंची हो, लेकिन इसका प्रदर्शन कई सस्ते शेयरों को काफी पीछे छोड़ दिया है। जो इस बात का सबूत है कि केवल शेयर की कीमत से उसके रिटर्न का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

महज 4 महीनों में 50 हजार से ज्यादा का मुनाफा

दरअसल, मार्च 2025 में 102,124 रुपये प्रति शेयर पर था और केवल चार महीनों में ही यह 50,000 रुपये से ज्यादा उछलकर आज गुरुवार, 17 जुलाई को 1,52,470 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। यानी निवेशकों को 49.3% का बंपर रिटर्न मिला है, वो भी तब जब मार्केट एक समेकन के दौर से गुजर रहा था। यह स्टॉक मार्च से अब तक हर महीने बढ़त के साथ बंद हुआ है और जुलाई में भी 7% चढ़ चुका है। इसकी लगातार मजबूती इसे बाजार के सबसे भरोसेमंद स्टॉक्स में से एक बनाती है।

 ⁠

न बोनस, ना ही स्टॉक स्प्लिट फिर प्रदर्शन दमदार

जून 2023 में MRF ने 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया था और यह मुकाम हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी थी। तब से यह लगातार उस लेवल से ऊपर कारोबार करता आ रहा है। बीते कारोबारी सत्र में इसने 1,53,000 रुपये का ऑल टाइम हाई को भी छू लिया है। खास बात यह है कि 1996 में लिस्ट होने के बाद से कंपनी ने ना तो कोई बोनस दिया है, ना ही स्टॉक स्प्लिट किया है, फिर भी इसका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।

स्टॉक ने 14 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया

MRF ने पिछले 17 वर्षों में 14 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है, जिसमें 2014 में 96% और 2017 में 48% की उछाल देखने को मिली। यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में 7,497% का रिटर्न दे चुका है। इस प्रकार MRF उन निवेशकों के लिए सबक है जो केवल शेयर की कीमत देखकर निर्णय लेते हैं क्योंकि असली कमाई तो परफॉर्मेंस में छुपी रहती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।