Netflix Share: तिमाही नतीजे रहे शानदार, फिर क्यों औंधे मुंह गिरा शेयर?

Netflix Share: तिमाही नतीजे रहे शानदार, फिर क्यों औंधे मुंह गिरा शेयर?

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 09:48 AM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 09:48 AM IST

(Netflix Share, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • EPS अनुमान से बेहतर – $7.19 बनाम $7.08
  • रेवेन्यू आउटलुक बढ़ाया - अब $4.52 हजार करोड़ तक की उम्मीद
  • एक्सटेंडेड ट्रेडिंग में शेयर 1.6% टूटा

Netflix Share: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही (Q2) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने कई मोर्चों पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया, फिर भी शेयर बाजार में निवेशकों ने मुनाफावसूली का रुख अपनाकर किनारा कर लिया।

जून तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक

नेटफ्लिक्स का रेवेन्यू जून तिमाही में $1108 करोड़ रहा, जो कि बाजार के अनुमान के मुताबिक ($1107 करोड़) के बराबर रहे। अब खास बात यह है कि प्रति शेयर आय (EPS) $7.08 के अनुमान के अपेक्षा बढ़कर $7.19 पहुंच गई। यह आंकड़े कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन को दर्शाता है।

रेवेन्यू आउटलुक में भी बढ़त

साल भर के लिए कंपनी ने अपने रेवेन्यू आउटलुक को भी ग्रोथ किया है। अब नेटफ्लिक्स को $4.48-$4.52 हजार करोड़ के राजस्व की उम्मीद है, जो पहले के $4.35-$4.45 हजार करोड़ के अनुमान से अधिक है। यह बढ़त मजबूत सब्सक्राइबर ग्रोथ, विज्ञापन से आय और डॉलर में कमजोरी के चलते देखी गई है।

तिमाही नतीजे अच्छे फिर भी शेयर में गिरावट

हालांकि, इतने अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भी नेटफ्लिक्स के शेयरों में गिरावट देखी गई। रेगुलर ट्रेडिंग में शेयर करीब 2% चढ़ गया था, लेकिन एक्सटेंडेड ट्रेडिंग में 1.6% की गिरावट आ गई। इसकी वजह कंपनी की चेतावनी रही कि साल की दूसरी छमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट आ सकती है।

शेयरों में तेजी बनी गिरावट की वजह

इसके अलावा, शेयरों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण हालिया तेजी को भी माना जा रहा है। पिछले एक साल में नेटफ्लिक्स के शेयर लगभग दोगुने हो चुके हैं, जिससे निवेशकों ने तिमाही नतीजों के बाद मुनाफावसूली शुरू कर दी। वर्तमान में नेटफ्लिक्स का मार्केट कैप $50 हजार करोड़ के पार चला गया है, जो डिज्नी, कॉमकास्ट और वार्नर ब्रदर्स को मिलाकर भी अधिक है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

नेटफ्लिक्स की जून तिमाही में रेवेन्यू कितना रहा?

जून तिमाही में नेटफ्लिक्स का रेवेन्यू $1108 करोड़ रहा, जो कि बाजार अनुमान ($1107 करोड़) के करीब था।

EPS (प्रति शेयर आय) उम्मीद से बेहतर क्यों रही?

कंपनी का EPS $7.08 के अनुमान के मुकाबले बढ़कर $7.19 रहा, जो कि ऑपरेशनल एफिशिएंसी और लागत नियंत्रण का नतीजा है।

ऑपरेटिंग मार्जिन में क्या बदलाव हुआ?

जून तिमाही में नेटफ्लिक्स का ऑपरेटिंग मार्जिन 34.1% रहा, जो मार्च तिमाही और पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, लेकिन H2 में गिरावट की आशंका है।

क्या नेटफ्लिक्स ने सब्सक्राइबर डेटा जारी किया?

नहीं, नेटफ्लिक्स ने लगातार दूसरी तिमाही में इंडिविजुअल मेंबर डेटा जारी नहीं किया।