Patel Retail Share Price: शानदार लिस्टिंग, फिर बिकवाली का झटका, 255 रुपये का शेयर 305 रुपये छूकर आया नीचे

Patel Retail Share Price: शानदार लिस्टिंग, फिर बिकवाली का झटका, 255 रुपये का शेयर 305 रुपये छूकर आया नीचे

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 11:37 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 11:37 AM IST

(Patel Retail Share Price, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
  • ₹255 की कीमत पर आया शेयर, लिस्टिंग पर 19% तक का गेन
  • 43 स्टोर्स के साथ टियर-3 और सबअर्बन मार्केट में मजबूत पकड़

Patel Retail Share Price: सोमवार, 26 अगस्त को पटेल रिटेल जो टियर-3 शहरों और आसपास के सबअर्बन इलाकों में रिटेल सुपरमार्केट चेन के रूप में कार्यरत है, उन्होंने शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की। कंपनी का आईपीओ 255 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च हुआ था और इसकी लिस्टिंग बीएसई पर 305 रुपये और एनएसई पर 300 रुपये पर हुई। यानी निवेशकों को पहले ही दिन करीब 19% का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि थोड़ी ही देर में शेयर गिरावट के साथ 290 रुपये तक फिसल गया, जिससे मुनाफा घटकर लगभग 13.73% रह गया।

आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स

पटेल रिटेल का 242.76 रुपये करोड़ का आईपीओ 19 से 21 अगस्त के बीच खुला था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ओवरऑल यह 95.69 गुना सब्सक्राइब हुआ। जिसमें QIB कैटेगरी में 272.14 गुना, NII कैटेगरी में 108.11 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स द्वारा 42.55 गुना और कर्मचारियों के हिस्से में 25.29 गुना बोलियां लगी। इस आईपीओ के जरिए 217.21 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए, जबकि 10.02 लाख रुपये का शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे गए।

फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और विस्तार में

नए शेयरों से जुटाई गई पूंजी में से 59 करोड़ रुपये कंपनी के कर्ज को घटाने में, 115 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में और शेष रकम जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए खर्च करेगी।

कुल 43 स्टोर्स खोले

2008 में स्थापित पटेल रिटेल का पहला स्टोर महाराष्ट्र के अंबरनाथ में Patel’s R Mart नाम से खुला था। मई 2025 तक कंपनी ने ठाणे और रायगढ़ जिलों में कुल 43 स्टोर्स खोले हैं। कंपनी अब इसने अपना खुद का लेबल वाला प्रोडक्ट्स जैसे कि पटेल फ्रेश, इंडियन चस्का, ब्लू नेशन और पटेल एस्सेंशियल्स लॉन्च किया है।

वित्तीय प्रदर्शन- मुनाफे में तेजी

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 16.38 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ था। जो अगले वित्त वर्ष FY 2024 में बढ़कर 22.53 करोड़ रुपये और FY 2025 में बढ़कर 25.28 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि राजस्व में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वित्त वर्ष यानी FY 2023 में 1,019.80 करोड़ रुपये, FY 2024 में 817.71 करोड़ रुपये और FY 2025 में 825.99 करोड़ रुपये की कुल इनकम हासिल हुई। कंपनी का कर्ज भी घटकर 180.54 करोड़ रुपये रह गया है, जो फाइनेंशियल स्ट्रेंथ की ओर इशारा करता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

पटेल रिटेल का आईपीओ किस तारीख को खुला था और कितना सब्सक्राइब हुआ?

पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक खुला था और इसे कुल 95.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

आईपीओ के जरिए कंपनी ने कितनी राशि जुटाई और इसका क्या उपयोग होगा?

कंपनी ने ₹217.21 करोड़ नए शेयरों के जरिए जुटाए, जिनमें से ₹59 करोड़ कर्ज चुकाने, ₹115 करोड़ वर्किंग कैपिटल और शेष राशि कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी।

कंपनी का शेयर किस भाव पर लिस्ट हुआ और कितना लिस्टिंग गेन मिला?

शेयर का इश्यू प्राइस ₹255 था और इसकी लिस्टिंग BSE पर ₹305 और NSE पर ₹300 पर हुई। यानी करीब 19% का लिस्टिंग गेन मिला।

पटेल रिटेल की वर्तमान में कितने स्टोर्स हैं और यह कहां कार्यरत है?

मई 2025 तक, कंपनी के ठाणे और रायगढ़ जिलों में कुल 43 स्टोर्स हैं। इसका पहला स्टोर अंबरनाथ (महाराष्ट्र) में खुला था।