(PNB Housing Finance Share, Image Credit: ANI News)
PNB Housing Finance Share: एक तरफ भारतीय शेयर बाजार अमेरिकी टैरिफ के झटकों से संभलने की कोशिश कर रहा है, तो दूसरी तरफ पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे की खबर के बाद निवेशकों में हड़कंप मच गया और शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई है। आज शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को दोपहर 12.07 बजे तक कंपनी के शेयर 17.69% की गिरावट के साथ 811.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंट्रा-डे में यह 808.90 रुपये तक फिसल गया।
दरअसल, अक्टूबर 2022 में गिरीश कौसगी ने एमडी और सीईओ का पद संभाला था और तब से कंपनी के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला था। उन्होंने कंपनी में काफी बदलाव किया और इसे आगे लेकर गए। उनके नेतृत्व में कंपनी तीसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बनी। जून तिमाही नतीजे के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा था। शेयरों ने भी दमदार रिटर्न दिया दो साल में तीन गुना बढ़ चुके थे। हाल ही में जून तिमाही में कंपनी ने नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.7% रहने की उम्मीद जताई थी। जो पहले के 3.6-3.65% से ज्यादा था।
बताया जा रहा है कि कौसगी ने नए करियर अवसरों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है, जो 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा। फिलहाल वे पद पर बने रहेंगे। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि उनका जाना कंपनी के लिए अस्थिरता का कारण बन सकता है, इसलिए निवेशकों में बेचैनी दिखाई दे रही है।
एक साल पहले पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 1201.45 रुपये के उच्च स्तर पर था, जो फरवरी 2025 तक 37.9% फिसलकर 746.10 रुपये पर पहुंच गया। इसे कवर करने वाले 13 एनालिस्ट में से 12 ने शेयर को ‘BUY’ और 1 ने ‘HOLD’ की रेटिंग दी है। शेयर का लोएस्ट टारगेट प्राइस 1020 रुपये और हाई टारगेट प्राइस 1386 रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।