(REC Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
REC Share Price: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 6 जून 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों ने सकारात्मक शुरुआत की थी। बीएसई सेंसेक्स करीब 747 अंक चढ़कर 82,188.99 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी में 252 अंक की बढ़त रही और यहब 25,003.05 पर बंद हुआ। जिसके फलस्वरूप REC लिमिटेड के शेयर में भी तेजी देखने को मिली।
शुक्रवार को REC लिमिटेड के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। यह स्टॉक दिनभर के कारोबार के दौरान 2.97% बढ़कर 414.95 रुपये पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत में यह शेयर 403 रुपये पर खुला था और दोपहर तक यह 417.30 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा। शेयर का लो स्तर 398.10 रुपये रहा।
BSE के आंकड़ों के मुताबिक, REC का 52-वीक हाई 654 रुपये और लो 357.35 रुपये रहा है। 6 जून 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,09,279 करोड़ रुपये हो चुका है, जो निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
Elara Securities ने REC शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि FY27 तक कंपनी की बुक वैल्यू के मुकाबले इसका मूल्यांकन 1.5 गुना हो सकता है। उन्होंने 650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, यानी मौजूदा स्तर से करीब 56.65% तक अपसाइड की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि इस साल अब तक REC ने -15.55% का YTD रिटर्न दिया है और 1 साल में -11.70% का नुकसान, लेकिन 3 साल में 494.92% और 5 साल में 717.93% का शानदार रिटर्न दिया है। यह लंबे समय के निवेशकों के लिए अब भी एक मजबूत स्टॉक माना जा रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।