(RIL AGM, Image Credit: ANI News)
RIL AGM: आज बाजार की नजर RIL की AGM पर टिकी हुई है, जहां रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के आईपीओ को लेकर टाइमलाइन का बड़ा खुलासा हो सकता है। जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू 11.9 लाख करोड़ और रिलायंस रिटेल की 9.4 लाख करोड़ आंकी जा रही है। साथ ही सोलर गीगा फैक्ट्री से जुड़े अपडेट्स का भी बेसब्री से इंतजार है।
आज शुक्रवार, 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की वार्षिक आम बैठक (AGM) पर पूरे बाजार की नजरें जमी हुई हैं। निवेशक और विश्लेषक इस AGM से कई बड़े ऐलान की उम्मीद जता रहे हैं। इससे पहले, आइए जानते हैं पिछली AGM में क्या-क्या बड़े ऐलान किए गए थे।
पिछली रिलायंस AGM में कई बड़े ऐलान किए गए थे, जिनमें जियो प्लेटफॉर्म में गूगल के 4.5 अरब डॉलर के निवेश की जानकारी सबसे अहम रही। इसके अलावा, रिटेल कारोबार में स्ट्रैटेजिक और फाइनेंशियल निवेशकों को जोड़ने की योजना सामने रखी गई थी। RIL बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन की नियुक्ति, न्यू एनर्जी बिजनेस में 10 अरब डॉलर के निवेश और क्वालकॉम के साथ साझेदारी का ऐलान किया गया था। साथ ही बोर्ड में अंबानी परिवार की नई जेनरेशन की एंट्री हुई थी और AI फॉर ऑल जैसे विजन की घोषणा की गई थी। Jio-BlackRock करार, बिल और मलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी और JioAirFiber लॉन्च भी पिछले साल की हाइलाइट्स में शामिल रहे। इसके अलावा, जियो और रिटेल कारोबार की आय/EBITDA दोगुना करने का भी वादा किया गया था।
इस वर्ष की AGM में सबसे बड़ी उम्मीद रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के आईपीओ टाइमलाइन को लेकर है। जियो प्लेटफॉर्म्स का वैल्युएशन 11.9 करोड़ रुपये और रिलायंस रिटेल का 9.4 लाख करोड़ रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है। 2019 की AGM में चैयरमैन मुकेश अंबानी ने 5 साल में आईपीओ लाने की बात कही थी, जिसका अब समय पूरा हो गया है। साथ ही सोलर गीगा फैक्ट्री की प्रगति, 10 GW सोलर क्षमता विस्तार, Electrolyser मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर अपडेट, R&D सेंयर और 55 बायोगैस प्लांट से संबंधित जानकारी भी सामने आ सकती है।
RIL को लेकर ब्रोकरेज हाउस काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, 92% ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। औसत टारगेट 1,632 रुपये है जो 18% अपसाइड को दर्शाता है, जबकि सबसे ऊंचा टारगेट 1,950 रुपये यानी 41% अपसाइड और सबसे निम्न टारगेट 1,300 यानी 6% डाउनसाइड है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।