(Stock Market Today 18 Sept., Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today 18 Sept.: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US FED) ने दिसंबर 2024 के बाद पहली बार अपनी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने अपनी बेंचमार्क ओवरनाइट लेंडिंग रेट को 4% से कम करके 4%-4.25% कर दिया है। इस फैसले के दौरान 11-1 मत से यह निर्णय लिया गया, जिसमें नए गवर्नर स्टीफन मिरान अकेले थे जिन्होंने इस कटौती के खिलाफ वोट दिया और 0.5% कटौती की मांग की।
फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने लेबर मार्केट की नरमी को ध्यान में रखते हुए इस साल दो और ब्याज दर कटौती के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2026 के आर्थिक आउटलुक को भी अपग्रेड किया है, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है। फेड के इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में उछाल देखने को मिली है।
वहीं, फेड की दर कटौती के बाद डाओ जोंस इंडेक्स में 260 अंकों की तेजी आई है। हालांकि, नैस्डैक और S&P 500 में कुछ दबाव देखने को मिला, लेकिन यूएस फ्यूचर्स में 0.25% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इस मिश्रित प्रतिक्रिया से यह संकेत मिलता है कि निवेशक फेड के इस कदम को सकारात्मक तो मान रहे हैं, लेकिन थोड़ा असमंजस भी है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के एक्सपर्ट के अनुसार, कल बुधवार को सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी ने दिनभर सीमित दायरे में कारोबार किया और अंत में 25,330.25 के लेवल पर बंद हुआ। कई सेक्टरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, लेकिन नीतिगत सुधारों और घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी से शेयर मार्केट में पॉजिटिव माहौल बना रहा।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के एक्सपर्ट ने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और फेड के फैसले से पहले बाजार में सतर्कता के चलते तेजी सीमित रही। हालांकि, बैंकिंग शेयरों और अन्य प्रमुख सेक्टरों में खरीदारी से निफ्टी 25,500 के लेवल की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने निवेशकों को ‘गिरावट पर खरीदारी’ की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक घटनाओं के चलते बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। इसलिए निवेशकों को पोजीशन साइज को मध्यम या हल्का रखने की सलाह दे रहे हैं, ताकि किसी भी अनिश्चितता का सामना सही तरीके से किया जा सके।
एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखी गई है। जापान का निक्केई नया शिखर को छू लिया है। गिफ्ट निफ्टी में भी लगभग 60 अंक की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि, FIIs कैश में बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन इंडेक्स फ्यूचर्स में शॉर्ट कवरिंग बनी हुई है, जो बाजार के बेहतर मूड की ओर इशारा करता है।
बुधवार, 17 सितंबर 2025 को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने सकारात्मक रुख दिखाया। सेंसेक्स 313 अंक या 0.38% की उछाल के साथ 82,693.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 91 अंक या 0.36% चढ़कर 25,330.25 पर बंद हुआ। जो बाजार की मजबूत शुरुआत और बढ़ते निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: