(Stock Market Today 30 Sept., Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today 30 Sept.: सितंबर सीराज की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजारों के लिए संकेत कुछ खास स्पष्ट नहीं है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की हलचल के साथ सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि बाजार की शुरुआत धीमी रह सकती है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में बिकवाली जारी रही है, जो बाजार की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। हालांकि, स्टॉक फ्यूचर्स में उनकी खरीदारी जारी रही, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि लॉन्ग टर्म आउटलुक अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है।
आज एशियाई बाजारों में भी मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है। चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के प्रमुख इंडेक्स में काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसका प्रभाव भारतीय बाजारों की शुरुआती चाल पर भी देखने को मिल सकता है।
वहीं, अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें, तो वहां ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली जरूर हुई, लेकिन प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। यह भारतीय बाजारों के लिए एक पॉजिटिव संकेत हो सकते हैं।
इसी बीच, कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इराक से सप्लाई बहाल होने की खबरों के बीच ब्रेंट क्रूड करीब 4 प्रतिशत फिसलकर 67 डॉलर के नीचे पहुंच गया है। इससे भारत जैसे आयातक देशों को राहत मिलने की उम्मीद है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।