(Stocks Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stocks Market Today: आज हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 14 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार धीमी शुरुआत कर सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है गिफ्ट निफ्टी में आई कमजोरी, जो इस वक्त बाजार की धारणा को कमजोर बना रही है। सुबह करीब 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी में 55 अंकों यानी 0.22% की गिरावट देखी गई और यह 25,177 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। दरअसल, गिफ्ट निफ्टी एक ऐसा इंडिकेटर है जो भारतीय बाजार के ओपनिंग ट्रेंड का अनुमान देता है। एसजीएक्स पहले निफ्टी के रूप में सिंगापुर में ट्रेड होता था, लेकिन अब इसे भारत में ही संचालित किया जाता है।
वहीं, अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो मिले-जुले संकेत बने हुए हैं। अमेरिकी बाजारों में नरमी देखी जा रही है, जहां S&P 500 और Nasdaq फ्यूचर्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में थोड़ी मजबूती देखी जा रही है। हांगकांग का हैंग-सेंग, साउथ कोरिया का कोस्पी और चीन का SSE कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जापान का निक्केई इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ पर दी गई चेतावनी को माना जा रहा है।
बता दें कि शेयर बाजार की दिशा को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स में कच्चे तेल की कीमतें भी शामिल हैं। ब्रेंट क्रूड 0.07% उछलकर 70.41 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, वहीं WTI क्रूड मामूली 0.03% की तेजी के साथ 68.47 डॉलर पर आ गया। मर्बन क्रूड में भी 0.18% की तेजी दर्ज की गई और यह 71.68 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है।
शुक्रवार यानी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 689.81 अंकों की गिरावट के साथ 82,500.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 205.40 अंक फिसलकर 25,149.85 के स्तर पर आ गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।