(Suzlon Energy Ltd Share Price, Image Credit: Pexels)
Suzlon Energy Ltd Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटर्स बड़े स्तर पर शेयर बेचने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए 20 करोड़ शेयर बाजार में उतार सकते हैं, जिससे वे करीब 1300 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रहे हैं। यह डील मार्केट प्राइस से करीब 2% कम रेट पर हो सकती है। इस खबर के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही सुजलॉन के शेयरों में उछाल देखने को मिली।
बीएसई पर सोमवार सुबह, सुजलॉन का स्टॉक 67.75 रुपये पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग से ऊपर था। कुछ ही समय में शेयर ने 68.20 रुपये का इंट्राडे हाई को छू लिया। इस तेजी की वजह से निवेशकों का ध्यान एक बार फिर इस मल्टीबैगर स्टॉक की ओर गया है।
इस ब्लॉक डील में शामिल शेयरों पर 180 दिनों का लॉक-इन पीरियड होगा, यानी इन शेयरों को इस अवधि में खरीदा या बेचा नहीं जा सकेगा। कंपनी ने इस डील को हैंडल करने के लिए मोतीलाल ओसवाल को ब्रोकर के तौर पर नियुक्त किया है। वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में 13.25% हिस्सेदारी है। शेयर बिक्री से मिली राशि का उपयोग कंपनी के विस्तार और ग्रोथ प्रोजेक्ट्स के लिए करेगी।
बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 22% का उछाल आया है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 35% का रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि पिछले 5 सालों में सुजलॉन एनर्जी ने 1600% का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है, जिससे लॉन्ग-टर्म निवेशकों को जबरदस्त फायदा मिला है। कंपनी का 52-वीक हाई 86.04 रुपये और लो 46.00 रुपये रहा।
FY25 की चौथी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 1,181 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह केवल 254 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।