(Tata Motors Share Price, Image Credit: Meta AI)
Tata Motors Share Price: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार, 30 जून 2025 को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। सोमवार, सुबह 10:03 AM तक बीएसई सेंसेक्स 242.94 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 83,815.96 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 66.15 अंक या 0.28% टूटकर 25,576.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सोमवार, 30 जून 2025 को सुबह 10:03 AM तक टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में भी नकारात्मक मूवमेंट देखा गया। कंपनी का शेयर 0.27% गिरकर 685.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दिन कारोबार की शुरुआत 688.90 रुपये से हुई थी और सुबह 10:03 बजे तक शेयर 690.95 रुपये के उच्चतम स्तर और 685 रुपये के निचले स्तर के बीच ट्रेड करता नजर आ रहा था।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह 10:03 AM तक कारोबार के दौरान कंपनी के टाटा मोटर्स शेयर का 52 हफ्तों का हाई 1179 रुपये और लो 535.75 रुपये रहा। मौजूदा शेयर भाव के साथ टाटा मोटर्स का मार्केट कैप घटकर 2.52 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसका वर्तमान P/E रेशियो 10.54 तथा डिविडेंड यील्ड 0.88% है।
ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने कंपनी के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹815 रुपये तय किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने और कमर्शियल व्हीकल (CV) के एक्सपोर्ट में विस्तार की संभावनाएं काफी मजबूत हैं। कंपनी का उद्देश्य FY30E तक अपने CV और PV-EV सेगमेंट में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन प्राप्त करना है।
चॉइस ब्रोकिंग फर्म के एनालिस्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स के शेयर ने साप्ताहिक चार्ट पर एक बुलिश इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है। उन्होंने जानकारी दी कि अगर शेयर 740 रुपये के ऊपर मजबूती से बंद होता है, तो यह एक निर्णायक ब्रेकआउट होगा जो शेयर को 800 रुपये से 900 रुपये के स्तर तक ले जा सकता है।
सोमवार, 30 जून 2025 तक Choice Broking फर्म ने टाटा मोटर्स पर ‘Hold’ टैग बरकरार रखते हुए 900 रुपये का टारगेट तय किया है। जो वर्तमान कीमत 687.50 रुपये से यह करीब 30.91% की अपसाइड रिटर्न के अनुमान को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।