(TATA Motors Share Price, Image Credit: Meta AI)
TATA Motors Share Price: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स को बड़ा झटका लगा है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63% घटकर 3,924 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह मुनाफा 10,514 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 54% की गिरावट दर्ज की गई है। मार्च 2025 तिमाही में टाटा मोटर्स को 8,470 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालांकि, कंपनी का ताजा मुनाफा बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं। विश्लेषकों ने 3,408 करोड़ रुपये के प्रॉफिट की उम्मीद जताई थी, लेकिन कंपनी ने इसे पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया।
इस तिमाही में टाटा मोटर्स का कुल राजस्व में थोड़ी गिरावट के साथ 1.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.07 लाख रुपये करोड़ था। वहीं, पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में कंपनी ने 1.19 लाख करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था, मार्च तिमाही आधार पर 13% की गिरावट आई है। कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में डिमांड को लेकर चुनौतियां बनी रहेंगी, लेकिन वह अपने बिजनेस स्ट्रक्चर और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान फोकस करेगी।
इस साल टाटा मोटर्स के शेयरों ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 41% तक टूट गए हैं। जहां, 8 अगस्त 2024 को कंपनी का शेयर 1,041.35 रुपये था, वहीं 8 अगस्त 2025 को यह गिरकर 630.80 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक शेयर में 15% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीनों में शेयरों ने 9.37% का नुकसान दिया है। कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चस्तर 1,142 रुपये और निचला स्तर 535.75 रुपये रहा है। शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 633.30 रुपये पर बंद हुए, जो एक और कमजोरी का संकेत है।
कमजोर प्रदर्शन के बावजूद टाटा मोटर्स की मैनेजमेंट इस बात पर फोकस कर रही है कि भविष्य में कंपनी की फंडामेंटल स्थिति को कैसे मजबूत किया जाए। कमजोर मांग के बाद भी लागत नियंत्रण, उत्पाद सुधार और रणनीतिक फैसलों के जरिए ग्रोथ की दिशा में बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।