(Tesla Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
Tesla Stock: टेस्ला के शेयरों में अचानक रफ्तार का माहौल बन गया था जब कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया। वॉल स्ट्रीट पर आफ्टर-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान टेस्ला का शेयर 2.15% की बड़ी छलांग लगाकर 365 डॉलर तक पहुंच गया। यह तेजी उस समय आई जब मंगलवार को कारोबार के दौरान शेयर 1.65% लुढ़ककर 356.90 डॉलर पर बंद हुआ था। गिरावट के अगले ही दिन मस्क के ऐलान ने स्टॉक में फिर से नई जान फूंक दी है।
एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में काम कर रहे एक विशेष सरकारी कर्मचारी (DOGE – Department of Government Efficiency) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह घोषणा बुधवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर की। हाल ही में उन्होंने संकेत दिया था कि अब वह अपनी कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के कारोबार पर ध्यान देंगे। मस्क ने अपने पोस्ट में कहा, ‘मेरे विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यकाल का समय पूरा हो गया है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं। DOGE मिशन समय के साथ एक स्थायी सोच में बदल जाएगा।’
मस्क ने CBS इंटरव्यू में ट्रंप के नए विधेयक को ‘अत्यधिक खर्चीला’ बताया था और कहा था कि यह उनके DOGE विभाग की नीतियों को कमजोर करता है। उन्होंने इस कानून को संघीय घाटे को बढ़ावा देने वाला और ‘सरकारी दक्षता के लक्ष्य के खिलाफ’ करार दिया। इन्हीं मतभेदों और अपेक्षित सुधारों के न पूरे होने के कारण मस्क ने पद छोड़ने का निर्णय लिया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर उनके इस्तीफे की पुष्टि की।
एलन मस्क ने स्पष्ट कर दिया है कि अब उनका पूरा ध्यान टेस्ला और स्पेसएक्स के कारोबारी संचालन पर रहेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह घोषणा निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है, क्योंकि इससे मस्क की प्रोडक्ट और इनोवेशन पर सीधी पकड़ और बढ़ेगी।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।