(Yes Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)
Yes Bank Share Price: मंगलवार, 24 जून 2025 को यस बैंक लिमिटेड के शेयर हल्की तेजी के साथ फोकस में रहा। आज के कारोबार के दौरान इसमें 1% से अधिक की बढ़त देखी गई और यह शेयर 20.17 रुपये इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को लेकर चिंता जताई है और भविष्य में भारी गिरावट की चेतावनी दी है।
गोल्डमैन सैक्स द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, यस बैंक का शेयर अपने सोमवार के बंद मूल्य 19.88 रुपये से 25% तक लुढ़ककर 15 रुपये के स्तर पर आ सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में 4% की गिरावट आ चुकी है। इसके अलावा, 11 विश्लेषकों में से 10 ने ‘SELL’ रेटिंग दी है, जबकि केवल नोमुरा ने ‘HOLD’ करने की सिफारिश की है।
गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में यस बैंक की मैनेजमेंट के साथ हुई बैठक से जुड़े मुख्य बिंदु साझा किए हैं-
SBI और अन्य लेंडर्स से हिस्सेदारी खरीदने के बाद, जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) के साथ तालमेल की उम्मीद जताई गई है, खासतौर पर मिड-कॉर्पोरेट सेगमेंट में।
वर्तमान CEO का कार्यकाल फिलहाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है। SMBC के नॉमिनी बोर्ड में शामिल होने के बाद नए CEO पर फैसला लिया जाएगा।
बैंक का लक्ष्य है कि FY2027 तक 1% रिटर्न ऑन एसेट्स हासिल किया जाए, जो तीन प्रमुख कारकों पर निर्भर करेगा। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार, ऑपरेशनल दक्षता और नॉन-इंटरस्ट इनकम में बढ़त।
बैंक की ऋण वृद्धि 13%-15% के दायरे में रहने की उम्मीद है, लेकिन प्राथमिकता लाभदायक ग्रोथ पर होगी।
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि FY25 से FY27 के बीच यस बैंक की ऋण वृद्धि 14% रह सकती है और बैंक अपनी परिसंपत्तियों पर 3 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है। उनका कहना है कि यदि बैंक को वास्तविक रेटिंग सुधार चाहिए, तो उसे अपनी रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) को कॉस्ट ऑफ इक्विटी से ऊपर लाना होगा, जो चुनौतीपूर्ण नजर आता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।