CG Naxalite Surrender: बस्तर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता! 39 लाख के ​इनामी 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर

surrender in Sukma district: सुकमा जिले में आठ लाख के इनामी बंडू समेत नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 04:03 PM IST

Naxal Affected Districts in India 2025: इन जिलों से हो गया नक्सलियों का खात्मा / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • दंतेवाड़ा में 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया
  • 3 नक्सलियों पर 13 लाख का इनाम
  • सुकमा में नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

सुकमा:  CG Naxalite Surrender, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छह महिलाओं समेत नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जिनमें आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली बंडू भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से सात के सिर पर पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम है।

वहीं दंतेवाड़ा में 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। यहां पर 3 नक्सलियों पर 13 लाख का इनाम घोषित था। अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। इन्होंने एसपी गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

surrender in Sukma district, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में नौ नक्सलियों बंडू उर्फ बंडी मड़काम (22), मासे उर्फ वेट्टी कन्नी (45), पदाम सम्मी (32), माड़वी हुंगा उर्फ कुव्वेर हुंगा (39), पुनेम मगंडी (36), कड़ती विज्जे उर्फ जयो (27), मड़कम शांति (22), मुचाकी मासे (32) और कड़ती हिड़िया (20) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली बंडू उर्फ बंडी मड़काम पीएलजीए बटालियन नंबर एक का सदस्य है तथा उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मासे और पदाम सम्मी के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है।

read more: बीएफआई ने चुनाव स्थगित किए, कहा मूल समय-सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव

CG Naxalite Surrender, उन्होंने बताया कि नक्सली माड़वी हुंगा, पुनेम मगंडी, कड़ती विज्जे और मड़कम शांति के सिर पर दो-दो लाख रुपये का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बंडू कथित तौर पर विभिन्न नक्सली हमलों में शामिल था, जिसमें 2020 में सुकमा जिले के मिनपा में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर किया गया हमला भी शामिल है। इस हमले में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

उन्होंने बताया कि अन्य नक्सली पुलिस दल पर हमला करने समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। उन्हें पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

read more: Chaitra Navratri 2025: खरमास की अशुभ छाया में होगा चैत्र नवरात्र का शुभारंभ, जानें क्या है घटनस्थापना का शुभ मुहूर्त

 

1. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को क्या लाभ मिलेगा?

सरकार की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत प्रत्येक आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा, पुनर्वास, रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा जैसी अन्य सुविधाएँ भी दी जाती हैं।

2. सबसे अधिक इनामी नक्सली कौन था और उस पर कितना इनाम था?

सबसे अधिक इनामी नक्सली बंडू उर्फ बंडी मड़काम था, जो PLGA बटालियन नंबर 1 का सदस्य था। उसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

3. इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण का मुख्य कारण क्या है?

मुख्य कारण: सरकारी पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर। नक्सलियों की अमानवीय विचारधारा और बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर। पुलिस और प्रशासन की लगातार दबाव और कार्रवाई के चलते।

4. क्या ये नक्सली किसी बड़ी हिंसा में शामिल रहे हैं?

हाँ, विशेष रूप से बंडू उर्फ बंडी मड़काम 2020 में सुकमा के मिनपा में हुए घातक हमले में शामिल था, जिसमें 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। अन्य नक्सली भी पुलिस दल पर हमलों समेत कई हिंसक गतिविधियों में शामिल थे।