Sukma Crime News: स्कूली बच्चों के खाने में फिनायल मिलाने वाला शिक्षक गिरफ्तार.. मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी दिखाई थी सख्ती

छत्तीसगढ़ : सुकमा में छात्रों के भोजन में फिनाइल मिलाने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 06:22 AM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 06:50 AM IST

Sukma Crime News || file photo

HIGHLIGHTS
  • शिक्षक ने फिनाइल मिलाकर छात्रों की जान खतरे में डाली
  • सुकमा में शिक्षा संस्थान में सनसनीखेज घटना
  • व्यक्तिगत रंजिश में छात्रों की जान से खिलवाड़

Sukma Crime News: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय के छात्रों के भोजन में फिनाइल मिलाने के आरोप में पुलिस ने सहायक शिक्षक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी धनंजय साहू को छात्रावास अधीक्षक दुजाल पटेल की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। धनंजय जिले के पाकेला गांव में छात्रों के लिए सरकारी आवासीय पोर्टा केबिन स्कूल में सहायक शिक्षक है।

READ MORE: Akaltara Crime News: गला काट दूंगा… कहकर महिला का मंगलसूत्र लूटने पहुंचा युवक, मोहल्लेवालों ने लुटेरे को दबोचा, अब पुलिस ने भेजा जेल

उन्होंने बताया कि मंगलवार को दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, साहू ने छात्रावास अधीक्षक पटेल के साथ अपने निजी मतभेदों के कारण 21 अगस्त को स्कूल के छात्रों के लिए रात के खाने में पकाई गई सब्जी में कथित तौर पर फिनाइल मिला दिया था। जब पोर्टा केबिन के एक कर्मचारी ने भोजन में दुर्गंध महसूस की और पास में फिनाइल की खाली बोतलें देखी तब उसने पटेल को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद, भोजन को जल्दी से सुरक्षित तरीके से बाहर फेंक दिया गया।

Sukma Crime News: अधिकारी ने बताया कि पटेल ने पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद सुकमा के जिलाधिकारी ने इसकी जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि जांच में साहू की कथित भूमिका सामने आई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर पटेल ने छिंदगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान साहू ने पुलिस को बताया कि उसने छात्रावास अधीक्षक पटेल के साथ कुछ व्यक्तिगत रंजिश के चलते यह अपराध किया।

READ ALSO:  Vishnu Ka Sushasan: रजत जयंती वर्ष पर साय सरकार ने रखी विकसित छत्तीसगढ़ की नींव, 25 सालों में बढ़ा बजट का आकार, GDP में हुआ तगड़ा इजाफा 

उन्होंने बताया कि राज्य के दुर्ग जिले के पतोरा गांव के निवासी साहू पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Q1: शिक्षक ने फिनाइल क्यों मिलाया?

A1: छात्रावास अधीक्षक पटेल से निजी रंजिश के चलते शिक्षक ने फिनाइल मिलाया।

Q2: क्या छात्रों को नुकसान हुआ?

A2: नहीं, समय रहते भोजन को फेंक दिया गया और सभी छात्र सुरक्षित हैं।

Q3: आरोपी शिक्षक पर कौन सी धारा लगी है?

A3: आरोपी शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज है।