Google Maps New Feature: गूगल मैप्स ने लॉन्च किये 10 नए फीचर्स! अब बताएगा एक्सीडेंट-प्रोन एरिया, EV चार्जिंग स्टेशन और बजट-फ्रेंडली रेस्टोरेंट्स तक सब कुछ

Google Maps ने भारत में 10 नए फीचर्स पेश किए हैं जो आपकी यात्रा और ड्राइविंग को स्मार्ट, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगे। मैप में आप बिना फोन छुए रास्ते में सवाल पूछ पाएंगे और अलग जगहें ढूंढ सकेंगे और ETA शेयर कर पाएंगे। चलिए इन सभी नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 02:29 PM IST

Google Maps New Feature / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • Google Maps अब बोलकर रूट, रेस्टोरेंट और EV चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देगा।
  • ऐप आपको डेस्टिनेशन के पास के टूरिस्ट स्पॉट्स, फूड स्पॉट्स और दुकानें दिखाएगा।
  • ट्रैफिक जाम, रोड क्लोजर और एक्सीडेंट-प्रोन एरिया की जानकारी रियल-टाइम में उपलब्ध होगी।

Google Maps New Feature: अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं और गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते ही रहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है, गूगल ने हाल ही में भारत में मैप्स के 10 नए फीचर्स पेश किए हैं, जो कि ट्रैवल और ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को और भी आसान और सुविधाजनक बनाएंगे। इनमें Gemini AI की पावर से लैस स्मार्ट सुविधाएं, सेफ्टी अलर्ट्स और नए ट्रेवल मोड्स शामिल हैं। सबसे खास बात ये है कि अब यूजर्स को मैप्स में हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा।

गूगल मैप्स के 10 नए फीचर्स (Google Maps New Feature)

गूगल मैप्स ने भारत में 10 नए फीचर्स पेश किए हैं, जिनमें हैंड्स-फ्री ड्राइविंग, एक्सीडेंट अलर्ट और लाइव ट्रैफिक जैसे शानदार अपडेट शामिल हैं। जेमिनी एआई की मदद से यूजर्स बोलकर सवाल पूछ सकते हैं और रूट पर रेस्टोरेंट ढूंढ सकते हैं। अब मेट्रो टिकट बुकिंग और फ्लाईओवर नेविगेशन भी आसान हो गया है। ये अपडेट ड्राइविंग को और भी सुविधाजनक बनाएगा।

हैंड्स-फ्री कन्वर्सेशनल ड्राइविंग

गूगल मैप्स में अब आप Gemini की मदद से ड्राइविंग करते वक्त बोलकर सवाल पूछ सकते हैं, जैसे क्या मेरे रूट पर कोई बजट-फ्रेंडली रेस्टोरेंट है जहां अच्छा खाना मिले? इसके बाद AI न सिर्फ जवाब देगा बल्कि EV चार्जिंग स्टेशन भी आपके लिए ढूंढ कर देगा।

प्रोएक्टिव लोकल टिप्स

मैप का ये नया फीचर आपको डेस्टिनेशन और रूट से जुड़ी जानकारी देगा जैसे आस-पास के टूरिस्ट स्पॉट्स, लोकल दुकानें या फूड स्पॉट्स। बताया जा रहा है कि ये पिछले साल लॉन्च हुएइन्स्पीरेशंस फीचर का ही अपग्रेड वर्जन है।

किसी जगह से जुड़े सवालों के जवाब

अब आपको किसी जगह के बारे में जानने के लिए किसी और ऐप पर नहीं जाना पड़ेगा। मैप खुद आपको किसी भी जगह से जुड़े सवालों के जवाब देगाजैसे किसी जगह की रेटिंग, रिव्यू, फोटो या टाइमिंग, ताकि आपको ऐप चेंज करने की जरूरत न पड़े।

प्रोएक्टिव ट्रैफिक अलर्ट्स

अब आपको ट्रैफिक जाम, रोड क्लोजर और देरी की जानकारी भी पहले से मिल जाएगी, भले ही वो नेविगेशन का यूज न कर रहे हों। ये फीचर पहले चरण में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में Android यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

एक्सीडेंट-प्रोन एरिया अलर्ट्स

Google Maps New Feature: इतना ही नहीं अब आपको गूगल मैप्स पर ही एक्सीडेंट-प्रोन एरिया की जानकारी भी मिलेगी ताकि ड्राइविंग के दौरान आप और सावधान रहें। ये डेटा सरकार के सहयोग से ऐड किया जाएगा और पहले गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में उपलब्ध किया जायेगा।

सरकारी स्पीड लिमिट्स देख सकेंगे

अब गूगल मैप्स पर आपको रास्ते में सरकारी मान्यता प्राप्त स्पीड लिमिट्स दिखाई देंगी। ये फीचर नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, फरीदाबाद, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में शुरू हो चुका है।

रीयल-टाइम रोड अपडेट्स

गूगल NHAI के साथ मिलकर आपको सड़क बंद या मरम्मत जैसी लाइव जानकारी देगा। जिससे आप हमेशा सबसे बेहतर और तेज़ रूट चुन पाएंगे।

गूगल मैप्स से मेट्रो टिकट बुकिंग

अब आप सीधे गूगल मैप्स से मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। ये सेवा दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि और चेन्नई में शुरू हो चुकी है और जल्द ही मुंबई में भी आएगी। टिकट को आप गूगल वॉलेट में सीधे सेव कर सकते हैं।

फ्लाईओवर नेविगेशन में वॉयस सपोर्ट

फ्लाईओवर पर अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहाँ फ्लाईओवर लेना है और कहाँ नहीं। अब Google Maps में नया फीचर है जो वॉइस कमांड के जरिए बताएगा कि कब फ्लाईओवर लेना है, ताकि आपको स्क्रीन देखने की जरूरत न पड़े।

कस्टम अवतार

इंडियन यूजर्स के लिए अब आप अपने टू-व्हीलर आइकन को कस्टमाइज कर सकते हैं। अलग-अलग बाइक स्टाइल्स और कलर चुनना भी होगा आसान। ये फीचर जल्द Android यूजर्स के लिए रोलआउट होगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

Google Maps के नए फीचर्स किसे उपयोगी हैं?

ये फीचर्स खासकर उन यूजर्स के लिए हैं जो अक्सर यात्रा या ड्राइविंग करते हैं और चाहते हैं स्मार्ट और सुरक्षित अनुभव।

Gemini AI से क्या-क्या किया जा सकता है?

AI की मदद से आप हैंड्स-फ्री सवाल पूछ सकते हैं, रेस्टोरेंट और स्टॉप ढूंढ सकते हैं, EV चार्जिंग स्टेशन और रूट टिप्स ले सकते हैं।

क्या ये फीचर्स पूरे भारत में उपलब्ध हैं?

कुछ फीचर्स जैसे एक्सीडेंट-प्रोन एरिया अलर्ट्स पहले चरण में कुछ शहरों में उपलब्ध हैं, जबकि हैंड्स-फ्री और ट्रैफिक अपडेट सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट होंगे।