Jio Recharge Plan/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। Jio Launched New Gaming Plans: जियो हमेशा अपने यूजर्स के लिए कई तरह के नए-नए रिचार्ज प्लान्स लाता रहता है। जिससे उसके करोड़ों यूजर्स को इसका लाभ मिल सकें। ऐसे में रिलायंस जियो ने गेमिंग और डेटा के शौकीनों के लिए पांच नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं, जो JioGames Cloud की मुफ्त सदस्यता के साथ आते हैं।
बता दें कि, ये प्लान्स सिर्फ 48 रुपये से शुरू होकर 545 रुपये तक के हैं। इन प्लान्स को स्पेशली प्रीपेड यूजर्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये प्लान्स JioGames Cloud एक्सेस के साथ आते हैं। JioGames Cloud एक क्लाउड गेमिंग सर्विस है, जिसकी मदद से यूजर्स प्रीमियम गेम्स को खेल सकते हैं। ध्यान रहें कि, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को अभी यह लाभ नहीं मिलेगा। जियो गेम्स क्लाउड की मदद से यूजर्स जियो सेट-टॉप बॉक्स, कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर प्रीमियम गेम्स को खेल पाएंगे। इसके लिए आपको प्रो पास की जरूरत होती है।
जियो का 48 रुपये प्रीपेड प्लान 3 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह 10MB डेटा और 3 दिन के लिए JioGames Cloud की मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है। इसे यूज करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो कम समय के लिए क्लाउड गेमिंग आजमाना चाहते हैं।JioGames Cloud का प्रो पास 398 रुपये का आता है। इस कीमत पर आपको जियो गेम्स क्लाउड का 28 दिनों का एक्सेस मिलता है।
98 रुपये का प्रीपेड प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 10MB डेटा और 7 दिन के लिए JioGames Cloud की मुफ्त सदस्यता शामिल है। वहीं 298 रुपये में 3GB डेटा और JioGames Cloud का 28 दिनों का एक्सेस मिलेगा। जबकि, 495 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा + 5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी साथ ही ioGames Cloud और JioHotstar Mobile का एक्सेस भी मिलेगा।
Jio Launched New Gaming Plans: वहीं अगर जियो के 545 रुपये वाले प्लान्स की बात करें तो इसमें भी आपको ये सभी बेनिफिट्स मिलेंगे। जियो का यह शानदार प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह 2GB डेली डेटा, 5GB बोनस डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, और अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करता है।