Home » Tech News » Oppo Find X9 Series: Oppo's powerhouse is coming, the Find X9 series will get the massive power of Dimensity 9500
Oppo Find X9 Series: आ रहा है Oppo का पावरहाउस, Find X9 Series में मिलेगा Dimensity 9500 का जबरदस्त दम
अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Oppo की नई पेशकश आपके लिए खास हो सकती है। कंपनी अगले महीने भारत में अपना फ्लैगशिप फोन Oppo Find X9 लॉन्च करने जा रही है। इसकी पुष्टि खुद Oppo ने की है। खास बात यह है कि इसमें मीडियाटेक Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा, जिससे परफॉर्मेंस दमदार होगी।
Publish Date - October 12, 2025 / 04:37 PM IST,
Updated On - October 12, 2025 / 04:37 PM IST
(Oppo Find X9 Series, Image Credit: Oppo)
HIGHLIGHTS
Find X9 Series भारत में नवंबर में होगी लॉन्च
MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस
Pro वर्जन में 7,500mAh और X9 में 7,000mAh की बैटरी
नई दिल्ली: Oppo Find X9 Series: अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो Oppo की अपकमिंग Find X9 Series आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी। Oppo ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के दौरान घोषणा की कि वह MediaTek के साथ मिलकर अपने नए फोन में लेटेस्ट Dimensity 9500 प्रोसेसर देने जा रही है। Find X9 सीरीज MediaTek की इस नई चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाली पहली स्मार्टफोन लाइनअप होगी।
16 अक्टूबर को चीन में लॉन्चिंग
Oppo Find X9 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग की शुरुआत 16 अक्टूबर को चीन से होगी। इस सीरीज में दो मॉडल Find X9 और Find X9 Pro शामिल होंगे, जो कि पिछले वर्ष के Find X8 सीरीज के अपग्रेड वर्जन हैं। दोनों फोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर काम करेंगे।
Dimensity 9500 का दमदार स्पेसिफिकेशन
नया Dimensity 9500 चिपसेट काफी दमदार है:
इसमें 1 प्राइम कोर की फ्रीक्वेंसी 4.21GHz है।
3 प्रीमियर कोर की फ्रीक्वेंसी 3.50GHz है।
4 परफॉर्मेंस कोर की फ्रीक्वेंसी 2.70GHz है।
यह नया चिपसेट Arm G1-Ultra GPU के साथ आता है।
32% बेहतर सिंगल-कोर और 17% बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस।
33% ग्राफिक्स अपग्रेड और 42% ज्यादा पावर एफिशिएंसी।
Oppo ने दावा किया है कि उसका कस्टम कूलिंग सिस्टम इस चिपसेट की ताकत को और बढ़ा देगा, खासकर हाई-ग्राफिक्स गेमिंग के दौरान।
दमदार बैटरी और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन
Find X9 सीरीज में मिलेंगे ये स्टोरेज और बैटरी ऑप्शंस:
16GB तक RAM
1TB तक की इंटरनल स्टोरेज
Find X9 में 7,000mAh बैटरी
Find X9 Pro में 7,500mAh बैटरी
कैमरा में Hasselblad का टच
कैमरा क्वालिटी के मामले में भी Oppo Find X9 Pro काफी खास होगा। इसमें मिलेगा:
200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस
70mm का फोकल लेंथ
Hasselblad के साथ मिलकर ट्यून किया गया कैमरा सिस्टम
प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट बंडल में
कलर ऑप्शंस
Find X9 और X9 Pro को तीन प्रीमियम रंगों में लॉन्च किया जाएगा:
Chasing Red
Velvet Titanium
Frost White
वहीं, Find X9 (standard मॉडल) में एक एक्स्ट्रा कलर ऑप्शन Fog Black भी मिलेगा।