Bareilly Murder News
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर में एक युवक ने प्राथमिक विद्यालय के रसोइया की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। मृतक का आरोपी के माँ के साथ अवैध संबंध थे। शनिवार रात महिला के बेटे ने चौकीदार को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।
दरअसल स्कूल में रसोइया का काम करने वाले महिपाल यादव (35) का शव रविवार सुबह गांव के बीच में गली में पड़ा मिला। ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी और पास ही लगे ईंटों के ढेर पर भी खून के छींटे पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जांच में सामने आया कि महिपाल शाहजहांपुर में थाना जैतीपुर के गांव मगनपुर का रहने वाला था।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि गांव की एक महिला से महिपाल के कई साल से अवैध संबंध थे महिला का मायका भी महिपाल के गांव में ही था। इस वजह से ही महिपाल से उसकी नजदीकी हो गई और वह महिला के घर आने-जाने लगा। इसको लेकर गांव में चर्चांए शुरू हो गईं लेकिन महिपाल ने संबंध नहीं खत्म किए।इस पर पुलिस ने महिला के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
महिला के बेटे ने बताया कि उसने महिपाल को कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं माना और उनकी मां के पीछे पड़ा था। शनिवार देर रात वह उसकी मां से मिलने आया था। इसी बीच उसे भनक लग गई और उसने दोनों को अपनी पशुशाला में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद वह महिपाल को बाहर खींच लाया और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।