Bhatapara News: धारदार चाकू, खून और अधमरा बछड़ा… भाटापारा की गलियों में बछड़े का किया जा रहा था हलाल, फिर जो हुआ…
छत्तीसगढ़ के भाटापारा के हटरी बाजार सब्जी मंडी स्थित मस्जिद के पास चिकन-मटन की दुकान के पीछे एक टूटे-फूटे कॉम्प्लेक्स में गाय के बछड़े को हलाल करने की घटना सामने आई।
bhatapara news/ image source: IBC24
- भाटापारा में गाय के बछड़े को हलाल करते असामाजिक तत्व पकड़े गए।
- अपराधियों को हिंदू संगठनों की मौजूदगी देखकर भागना पड़ा।
- मौके पर खून और धारदार चाकू बरामद।
Bhatapara News: भाटापारा: छत्तीसगढ़ के भाटापारा के हटरी बाजार सब्जी मंडी स्थित मस्जिद के पास चिकन-मटन की दुकान के पीछे एक टूटे-फूटे कॉम्प्लेक्स में गाय के बछड़े को हलाल करने की घटना सामने आई। स्थानीय हिंदू संगठनों के लोगों ने जब इस मामले का संज्ञान लिया, तो असामाजिक तत्वों को मौके से भागते देखा गया। घायल बछड़ा अधमरा हालत में छोड़ दिया गया। वहीं, पुलिस ने आरोपी इमरान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है।
मौके पर खून के धब्बे और धारदार चाकू बरामद
Bhatapara News: मौके पर खून के धब्बे और धारदार चाकू बरामद हुए। इस घटना ने हिंदू समाज में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। गुस्साए लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग करते हुए नारेबाजी भी की जिसके बाद कड़ा एक्शनन लिया गया। वहीं, घायल बछड़े को तुरंत इलाज के लिए गौ उपासना सेवा सोसायटी ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर है। वहीं, हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए और कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन और भाटापारा बंद करने की कार्रवाई करेंगे।
पुलिस ने आरोपी इमरान कुरैशी को किया गिरफ्तार
Bhatapara News: घटना स्थल से बरामद साक्ष्यों और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी इमरान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है और मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना भी जाँची जा रही है। स्थानीय लोग और हिंदू संगठन इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ-साथ पशु सुरक्षा नियमों का भी उल्लंघन हैं। घटना ने भाटापारा में तनाव बढ़ा दिया है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने और किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।

Facebook



